Tuesday, June 24, 2025

चुनाव देख कर ड्रामा कर रहा लालू यादव का परिवार: तेज प्रताप को घर-पार्टी से निकाले जाने पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय, तेजस्वी-राबड़ी देवी पर उठाए सवाल

अनुष्का यादव से कथित अफेयर वाले मामले पर तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें तेजप्रताप के इस अफेयर के विषय में उन्हें पहले से मालूम नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव का परिवार चुनाव पास आने के चलते मिलकर ड्रामा रच रहा है।

उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के बाद राबड़ी देवी तेजप्रताप के घर गई होंगी और कहा होगा कि वह सब ठीक कर देंगी। ऐश्वर्या राय ने कहा कि तेजप्रताप को पार्टी से सच में नहीं निकाला गया है और सोशल मीडिया पर ऐलान भर कर देने से कुछ नहीं होता।

ऐश्वर्या राय का विवाह 2018 में तेजप्रताप के साथ हुआ था। इसके बाद उनकी अनबन हो गई थी और अब दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है। ऐश्वर्या राय ने यह भी कहा कि उनके साथ जो किया गया उसका जवाब लालू यादव के परिवार को देना चाहिए। उन्होंने अनुष्का यादव और बाकी लड़कियों के विषय में जानकारी होने से इनकार किया है।

ऐश्वर्या राय ने पूछा कि तेजस्वी यादव का सामाजिक न्याय तब कहाँ था, जब उन्हें पीटा जा रहा था।