बिहार के औरंगाबाद जिले में विवादित पोस्टर सामने आए। इन पोस्टर में ‘ब्राह्मणों को देश से निकालो’ वाले पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों के सामने आने के बाद लोग नाराज हो गए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस मामले में दोषियों के विषय में जानकारी जुटाने में लगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, औरंगाबाद के महथू गाँव में यह पोस्टर सामने आए। इन पोस्टर में ब्राह्मणों को देश से निकालने के साथ ही किसी ‘डॉ कृष्णा’ का नाम लिखा हुआ था। इसके अलावा पोस्टर पर जय भीम भी लिखा हुआ था। पोस्टर किसने लगाए, यह सामने नहीं आया।
ग्रामीणों ने इस विषय में पुलिस को भी सूचना दी। इसके बाद पुलिस जाँच में जुट गई है। अभी पोस्टर लगाने वाले पता नहीं चल पाया है।