Saturday, April 19, 2025

जम्मू-कश्मीर:‘हिंदू चोरी करता है, तिलक लगा कर शराब पीता है, पाप करता है’, आप के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक के बयान पर विधानसभा में बवाल, बीजेपी विधायकों ने जताया कड़ा विरोध

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार (9 अप्रैल 2025) को आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक ने हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। बीजेपी विधायकों ने मलिक के बयान का विरोध किया जिससे विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया और सदन को स्थगित करना पड़ा।

मेहराज मलिक ने कहा कि हिंदू माथे पर तिलक लगाते हैं, लेकिन वे सभी तरह के पाप करते हैं। उन्होने कहा, “हिंदू तिलक लगाकर पाप करता है, चोरी करता है, शराब पीता है।”

इसपर बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने कहा, “उन्होंने हिंदुओं को गाली दी है, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम उन्हें जवाब देंगे।” इस दौरान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। मलिक ने बीजेपी विधायकों पर हाथापाई करने का आरोप भी लगाया।
मलिक ने इससे पहले भी हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था, “हिंदू शराब की दुकानें बंद नहीं करेंगे क्योंकि वे त्योहारों और शादियों में भी शराब पीते हैं। उन्हें इसकी लत है।”