उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गोतस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच अलग-अलग मामलों में कुल 10 तस्करों को गिरफ्तार किया और छह को घायल किया है। इस दौरान जिंदा गोवंश के साथ ही भारी मात्रा में गोमांस की भी बरामदगी हुई है।
महाराजगंज में पुलिस और तस्करों की मुठभेड़ में तस्कर अशफाख को गोली लगी और दूसरा समीर गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने चार गोवंश बरामद किए।
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस ने तीन गोतस्करों परवेज, महताब और शमशेर को एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की।
बरेली में पब्लिक ने गोमांस के साथ एक तस्कर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
सहारनपुर में पुलिस ने गोकशों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें दो बदमाशों शौकीन और शहजाद के पैर में गोली लगी। मौके से जिंदा गोवंश भी बरामद हुए।
राजस्थान के सवाई माधोपुर में गोसेवकों ने गोवंश से भरी पिकअप और एक बाइक के साथ दो तस्करों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।