कनाडा के वैंकूवर में कनाडाई पत्रकार मोचा बेजिरगन पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। यह घटना रविवार (8 जून 2025) को एक रैली की रिपोर्टिंग के दौरान हुई। फ्रीलांसर बेजिरगन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया कि वह केवल रैली की रिपोर्टिंग करने गए थे।
उन्होंने बताया कि मौजूद कई खालिस्तान समर्थकों ने उसे घेर लिया, धमकाया, उस पर हमले हुए और फोन छीन लिया गया। बेजिरगन ने कहा कि घटना के चलते वह सदमे में हैं। उसके अनुसार हमलावरों में से एक व्यक्ति उसे लंबे समय से ऑनलाइन परेशान कर रहा था और अभद्र भाषा का प्रयोग करता था।
#WATCH | Vancouver, Canada: On being physically assaulted by Khalistanis in Vancouver, Canadian Investigative Journalist Mocha Bezirgan, says "It just happened 2 hours ago and I am still shaking. I was surrounded by multiple Khalistanis who acted like thugs. They surrounded me,… pic.twitter.com/QrMWSPbjBw
— ANI (@ANI) June 8, 2025
रैली में मौजूद खालिस्तान समर्थक इंदिरा गाँधी के हत्यारों सहित अपने तथाकथित (उनके अनुसार) ‘शहीदों’ को सम्मानित करने के लिए एकत्र हुए थे। बेजिरगन ने कहा कि जब रिकॉर्डिंग शुरू की तो कुछ लोगों ने चेहरा छुपा लिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद भी लेकिन एक व्यक्ति उनके पीछे-पीछे चलता रहा और फोन छीनने में सफल रहा। उनके अनुसार पूरी घटना की रिकॉर्डिंग हो रही थी और जल्द ही फुटेज अपने चैनल पर पोस्ट करेंगे। बेजिरगन ने बताया कि घटना के बाद वह अपनी जान बचते हुए ट्रेन स्टेशन पहुँचा और वहाँ से निकलने में सफल रहा।