Saturday, June 14, 2025

छत्तीसगढ़ में ईसाइयत के खेल ने ली एक और जान, झाड़-फूँक के नाम पर युवती की हड्डियों का बनाया चूरा: 18 साल की लड़की की मौत के बाद ईश्वरी साहू गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र के सुरसाबाँधा गाँव में 18 साल की योगिता सोनवानी की झाड़-फूँक के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। सुरसाबाँधा गाँव में ईसाईयत को मानने वाली ईश्वरी साहू बीते कुछ सालों से गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर अपने घर में प्रार्थना सभा और झाड़-फूँक के नाम पर इलाज करती थी। आरोप है कि वह इलाज के बहाने धर्मांतरण का दबाव बनाती थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीमार योगिता सोनवानी पिछले तीन महीनों से ईश्वरी के घर में रहकर इलाज करा रही थी। परिजनों के मुताबिक, जब वे उससे मिलने पहुँचे, तो वह मृत मिली। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ईश्वरी ने इलाज के दौरान योगिता की पीठ पर चढ़कर मालिश की, जिससे उसकी पसलियाँ टूट गईं और मौत हो गई। राजिम पुलिस ने ईश्वरी साहू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जाँच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।