छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में एक शर्मनाक घटना हुई। 15 साल की नाबालिग लड़की अपने 13 साल के भाई के साथ घड़ी बनवाने दुकान गई थी। दुकानदार मोहम्मद रफीक खान ने पहले लड़की को अश्लील वीडियो दिखाए, फिर अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर गंदी हरकतें कीं। डरी हुई लड़की भाई के साथ भागी और घर पहुँचकर माँ को बताया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 7:30 बजे पिता को सूचना मिली तो गुस्से में गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश सुराना और लोगों के साथ दुकान पहुँचे, पर रफीक के मस्जिद जाने की बात पता चली। इसके बाद भीड़ ने मस्जिद को घेर लिया, हालाँकि रफीक खान फरार हो चुका था। गुस्साई भीड़ ने NH-63 पर चक्काजाम कर दिया, जिससे शहर में तनाव फैल गया। रात 8 से 9 बजे तक हाईवे जाम रहा और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर 3 घंटे में हालात संभाले।
गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि फोन ट्रेस कर रफीक को बीजापुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। लड़की के परिवार ने FIR दर्ज की। दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा, SDOP कमलजीत पाटले समेत पुलिस टीम ने कार्रवाई की।