Thursday, March 13, 2025

सद्गगुरु का ‘अपमानजनक’ वीडियो हटाओ: श्याम मीरा सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, यूट्यूबर ने ईशा फाउंडेशन में बच्चियों के यौन शोषण का लगाया था आरोप

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार (12 मार्च) को यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह को निर्देश दिया है कि वह ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सदगुरु उर्फ वासुदेव जग्गी के खिलाफ लगाए गए आरोपों से संबंधित वीडियो हटाए। श्याम मीरा ने ‘सद्गुरु एक्सपोज्ड: जग्गी वासुदेव के आश्रम में क्या हो रहा है?’ नाम से वीडियो बनाया था, जिसमें सदगुरु के आश्रम में बच्चियों के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था।

इस वीडियो के खिलाफ ईशा फाउंडेशन ने कोर्ट में याचिका दी थी। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने श्याम मीरा सिंह को इस मुद्दे पर आगे वीडियो बनाने या उसे साझा नहीं करने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा, “किसी भी आम आदमी को अगली सुनवाई की तारीख तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसी वीडियो को अपलोड करने से भी रोक दिया गया है।”

कोर्ट ने प्रथम दृष्ट्या पाया कि श्याम मीरा सिंह ने जिस जानकारी या सूचना के आधार पर उन्होंने सदगुरु पर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया है, उस सूचना की प्रामाणिकता की जाँच उन्होंने नहीं की और उन्होंने पूरी तरह असत्यापित सामग्री पर यह वीडियो बनाया है।