ED ने ‘यंग इंडिया’ मामले में सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है। दोनों माँ-बेटे कॉन्ग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
मंगलवार (15 अप्रैल, 2025) को प्रवर्तन निदेशालय ने कॉन्ग्रेस के मुखपत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े इस मामले में चार्जशीट दायर की। एक दिन पहले ही जाँच एजेंसी ने राहुल गाँधी व सोनिया गाँधी से जुड़ी कंपनी AJL (एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड) की 700 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की थी। ये संपत्तियाँ दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे बड़े शहरों में शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में बहादुरशाह ज़फर मार्ग पर स्थित ‘हेराल्ड हाउस’ भी इस सूची में शामिल है। ‘नेशनल हेराल्ड’ का मालिकाना हक़ ‘यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के पास है। सोनिया-राहुल के इस कन्नी में 38-38% शेयर हैं। यानी, ये दोनों इस कंपनी में मेजोरिटी शेयरहोल्डर हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इस कंपनी के ख़िलाफ़ जाँच चल रही है। हरियाणा के सिकोहपुर में एक जमीन डील से जुड़े मामले में सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा से भी पूछताछ की गई है। रॉबर्ड वाड्रा अपने समर्थकों के साथ ऑफिस पहुँचे, जहाँ मोदी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की गई।