Thursday, January 30, 2025

हरियाणा ने दिल्ली के पानी में जहर मिलाया, इसका सबूत दो: केजरीवाल के पास सिर्फ 11 घंटे, चुनाव आयोग का आदेश, कहा- भ्रामक बयान के लिए 3 साल की सजा

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर पानी में जहर मिलाने के उनके बयान पर जवाब माँगा है। जवाब बुधवार (29 जनवरी 2025) की शाम 8 बजे तक देने होंगे। आयोग ने चिंता जताई है कि इस तरह के आरोपों से क्षेत्रीय समूहों के बीच दुश्मनी, पड़ोसी राज्यों के निवासियों के बीच तनाव और पानी की कमी को लेकर कानून-व्यवस्था की समस्याएँ हो सकती हैं।

नोटिस में विभिन्न निर्णयों और कानूनी प्रावधानों का हवाला दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि राष्ट्रीय एकता और सार्वजनिक सद्भाव के खिलाफ भ्रामक बयान देने के लिए केजरीवाल को तीन साल तक की जेल हो सकती है। इससे पहले, चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार को दिल्ली को आपूर्ति की जाने वाली पानी में अमोनिया के स्तर में वृद्धि के आरोपों को लेकर 28 जनवरी तक रिपोर्ट माँगी थी।

दरअसल, केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली के लिए छोड़ी जा रही पानी में जहर मिलाया था और अधिकारियों ने उसे समय रहते बाहर रोक लिया था। केजरीवाल ने यह भी दावा किया था कि अगर दिल्ली जल बोर्ड ने जहर नहीं पकड़ा होता तो राजधानी में सामूहिक नरसंहार हो सकता था। हालाँकि, दिल्ली जल बोर्ड ने केजरीवाल के इन आरोपों से इनकार किया था।