छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ कुल्हाड़ीघाट के भालू डिग्गी जंगल में हो रही है। अब तक 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से 14 शव और 14 हथियार बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों के मुताबिक, जंगल में अब भी 25 से ज्यादा माओवादी छिपे हो सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ रातभर चली और अब भी रुक-रुककर फायरिंग जारी है। फोर्स ने जंगल को घेर रखा है। इसी मुठभेड़ में एक करोड़ का ईनामी नक्सली जयराम उर्फ़ चलापति भी मारा जा चुका है।
💥 जिला गरियाबंद के थाना मैनपुर क्षेत्रान्तर्गत (कुल्हाडीघाट) भालूडीग्गी पहाडी के मध्य जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ अभी तक जारी है। घटनास्थल से अभी तक 14 नक्सलियों के शव के साथ 14 आटोमैटीक/अन्य हथियार बरामद किया गया है।
— Gariyaband Police (@GariyabandPolic) January 21, 2025
💥 जिले के इतिहास में पुलिस को मिली सबसे बड़ी सफलता । pic.twitter.com/bJ58nldVBL
रायपुर में बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों के मजबूत नेटवर्क पर बड़ा हमला माना जा रहा है। सुरक्षाबल पूरे इलाके की तलाशी अभियान चला रहे हैं। इसके लिए ड्रोन्स की भी मदद ली जा रही है।