गुजरात के नाडियाद में पुलिस ने लव जिहाद के आरोपित रईस महीदा का जुलूस निकाला है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस वालों ने बाजार में उसका परेड़ निकाला और थाने ले गए। रईस महीदा अवैध शराब का धंधा करता है। उस पर 5 केस पहले से दर्ज हैं। उसका भाई सोहेल भी शराब का तस्कर है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाहित हिंदू महिला ने आरोप लगाया कि रईस मदीहा ने अपनी पहचान छिपाकर उसे प्रेमजाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाए। उसने महिला से 8-10 लाख रुपए और सोने के जेवर भी छीन लिए। पुलिस में उसने पहले भी शिकायत की थी। लेकिन बाद में वो महिला को फिर से धमकाकर अपने साथ संबंध रखने के लिए मजबूर करने लगा और बेटे को मारने की धमकी देने लगा। वो कहता था कि पुलिस उसका ‘बाल’ भीं नहीं बिगाड़ पाएगी।
पीड़िता की शिकायत पर नडियाद-पश्चिम पुलिस ने मामला दर्ज कर रईस महीदा को गिरफ्तार किया और सार्वजनिक रूप से उसका जुलूस निकाला। महिला का कहना है कि उसने करीब एक साल पहले भी इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई।