Wednesday, January 8, 2025

वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके में बंद मंदिर का खुला ताला, मिले सिद्धेश्वर महादेव: साफ-सफाई के बाद शुरू हुआ पूजा-पाठ

वाराणसी के मदनपुरा इलाके में बुधवार (8 जनवरी, 2025) को दशकों से बंद सिद्धेश्वर मंदिर के दरवाजे खुलवाए गए। इस मंदिर के अंदर एक शिवलिंग मिला है। मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित है और इसको खोलने की माँग कई दिनों से हिन्दू प्रदर्शन कर रहे थे।

इस मंदिर के भीतर पूजा-अर्चना चालू कर दी गई है। प्रशासन इस मंदिर की साफ-सफाई करवा रहा है। इसकी जानकारी प्रशासन को 17 दिसम्बर 2025 को दी गई थी। हालाँकि, तब यह नहीं खोला गया था। इसके बाद हिन्दुओं ने प्रदर्शन किया। प्रशासन ने बताया है कि मंदिर के बगल का मकान एक मुस्लिम को 1992 में बेच दिया गया था।

जिस इलाके में यह मंदिर है, वह बुनकरों का है और उनमें से अधिकांश मुस्लिम हैं।