अहमदाबाद के खोखरा इलाके में रविवार (23 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत की खुशी मना रहे हिंदुओं पर मुस्लिमों की भीड़ ने पथराव किया। दअरसल, विराट कोहली के नाबाद शतक से भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, इसके बाद अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित अनुपम सिनेमा के पास भी हिंदू लोग पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर जश्न मना रहे थे। तभी 15-20 मुस्लिम लोगों की भीड़ आई और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में दो मुस्लिम बाइक सवारों की पटाखों को लेकर बहस हुई, फिर वो भाग गए। थोड़ी देर बाद वो भीड़ लेकर लौटे और सीधे पत्थर फेंकने लगे। एक स्थानीय ने बताया कि इस हमले में 6-7 लोग घायल हुए, जिसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया। हमलावर पत्थरबाजी के बाद भाग गए।
Ahmedabad Stone pelting | અમદાવાદમાં મોડી રાત્રે પથ્થરમારો | મેચની ઉજવણી દરમિયાન બે જૂથ વચ્ચે બબાલ#Ahmedabad #AhmedabadStonePelting pic.twitter.com/3YzwKEWH9u
— ABP Asmita (@abpasmitatv) February 24, 2025
पुलिस ने इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी और जाँच शुरू कर दी। अभी तक कोई गिरफ्तारी या FIR नहीं हुई। घायलों का इलाज जारी है।