Tuesday, March 25, 2025

AMU में हिंदू छात्रों को नहीं मिली होली मनाने की परमिशन, प्रशासन बोला- होस्टल में मनाओ, कॉलेज परिसर में नहीं: हिंदू छात्र नाराज, बोले- PM मोदी से लगाएँगे गुहार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हिंदू छात्रों को होली मिलन समारोह की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। छात्रों ने 25 फरवरी को वाइस चांसलर को पत्र देते हुए 9 मार्च को होली मिलन समारोह के लिए अनुमति माँगी थी। हालाँकि प्रशासन ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद निर्णय लिया कि वो कैंपस में कोई नई परंपरा शुरू करने की परमिशन नहीं दे सकते। अब तक लोग होली हॉस्टल में मनाते आए हैं और आगे भी होली वही मनाई जाए।

यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस निर्णय के बाद हिंदू छात्रों ने इसे भेदभावपूर्ण बताया। छात्रों ने सवाल उठाए कि विश्वविद्यालय में अन्य धार्मिक आयोजनों जैसे रोजा इफ्तार, मोहर्रम का जुलूस और चेहल्लुम की अनुमति होती है, फिर होली मिलन समारोह की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है। छात्रों ने तर्क दिया कि पीएम मोदी AMU को मिनी इंडिया तक कह चुके हैं। बावजूद इसके हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव हो रहा है।

वहीं मामले पर AMU के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली का बयान आया। उन्होंने कि विश्वविद्यालय में कभी भी इस तरह के विशेष आयोजनों की अनुमति नहीं दी गई है और इसलिए इस बार भी इसे मंजूरी नहीं दी जाएगी। उनका कहना था कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।