Wednesday, January 8, 2025

20 साल से खाली पड़ा था 17 एकड़ में फैला मकान, संदिग्ध गतिविधियों को देखकर लोगों ने की पुलिस से शिकायत: बंद फ्रीज में मिला कंकाल, सिर और हाथ थे अलग

केरल में 20 साल से खाली पड़े एक घर के बंद पड़े फ्रीज में एक मानव कंकाल मिला है। एक प्लास्टिक कवर में लिपटे कंकाल में खोपड़ी एवं अन्य अंगों की हड्डियाँ शामिल हैं। जिस घर में यह कंकाल मिला है, वह डॉक्टर फिलीप जॉन का है। डॉक्टर के तीन बेटे भी डॉक्टर हैं और वे विदेश में रहते हैं। पड़ोसियों ने 12 एकड़ क्षेत्र के बीच खाली पड़े इस घर में एवं उसके आसपास संदेहास्पद गतिविधियों को लेकर शिकायत की थी।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घर की जाँच की तो यह कंकाल मिला। घर में बिजली नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह कंकाल कहीं बाहर से लाकर रखा गया है। यह पता नहीं चल पाया है कि यह कंकाल कितना पुराना है और यह महिला की है या पुरुष का। पुलिस हत्या के एंगल से भी जाँच कर रही है। वहीं, पुलिस को यह भी अंदेशा है कि यह कंकाल मेडिकल स्टीज के लिए भी हो सकता है। पुलिस इस मामले में डॉक्टर से भी पूछताछ कर रही है।