Tuesday, March 25, 2025

नागा साधुओं को 15 मिनट दे दिया तो… हिंदुओं को ओवैसी की धमकी का राजा सिंह ने दिया जवाब, कहा- सनातन पर जब भी संकट आया इन्होंने सिर उतार दिए: Video

हैदराबाद के गोशमहल सीट से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के ’15 मिनट’ वाले बयान पर तंज कसा है। राजा सिंह ने कहा, “अगर नागा साधुओं को हैदराबाद में 15 मिनट दे दिया जाए तो 15 मिनट भोंकने वाले कुत्ते पाकिस्तान भाग जाएँगे।” उन्होंने कहा कि जब जब सनातन पर संकट आई तो इन्हीं नागा साधुओं ने तलवार, त्रिशूल, भाला उठाया और ‘मुल्लों’ का सिर काटा।

राजा सिंह ने कहा, “तुम लोग क्या कहते हो हमें 15 मिनट दे दो, पुलिस को हटा दो, 100 करोड़ हिंदुओं को हम खत्म कर देंगे। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ चल रहा है। करोड़ों हिंदू पवित्र नदी में स्नान कर रहे हैं। साधु-संत जा रहे हैं स्नान करने। उन्हीं साधु संतों में एक साधु आते हैं नागा साधु। इनका इतिहास उठाकर देख लो। समझ आ जाएगा। हिंदुओं से कभी मत टकराना। हिंदू जब-जब उठा है, इतिहास लिखा है।”

BJP विधायक ने कहा कि उन्होंने कहा, “मेरे भारत में रहकर जो एनआरसी, यूसीसी, सीएए बिल का विरोध करे, गद्दारी करेगा, जनसंख्या बढ़ाएगा, आतंकवाद बढ़ाएगा, गौमाता को काटेगा, भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं बोलेगा, लव जिहाद और थूक जिहाद करेगा… हम उसे आजादी देंगे।” उन्होंने पूछा, “बोलो किस-किस को आजादी चाहिए। किस भाषा में आजादी चाहिए।”