एयरपोर्ट पर काम करने वाली वाली एक कम्पनी अब भारत में काम नहीं कर पाएगी। इसकी सुरक्षा मंजूरी भारत ने रद्द कर दी है। इस कम्पनी का नाम सेलेबी एविएशन है। भारत सरकार ने यह एक्शन गुरुवार (15 मई 2025) को लिया। सेलेबी एविएशन एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम करती थी।
यह निर्णय ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (BCAS) विभाग ने सुरक्षा सम्बन्धी चिंताओं को देखते हुए लिया है। सेलेबी एविएशन भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत 9 हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम देखती थी। इसको लेकर लोगों ने चिंताएँ व्यक्त की थीं।
Bureau of Civil Aviation Security revokes security clearance for Celebi Airport Services India Pvt Ltd with immediate effect in the "interest of national security" pic.twitter.com/A4YGBtUQcc
— ANI (@ANI) May 15, 2025
यह एक्शन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन के बाद लिया गया है। तुर्की ने वह ड्रोन भी सप्लाई किए थे, जिसने पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया। इसके बाद से भारत में तुर्की के प्रति नाराजगी है। सेलेबी एविएशन के खिलाफ एक विधायक ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी।