Friday, June 20, 2025

भारत में काम नहीं कर पाएगी तुर्की की कम्पनी Celebi, सरकार ने रद्द किया सिक्योरिटी क्लियरेंस: दिल्ली-मुंबई समेत 9 एयरपोर्ट पर देखती थी ग्राउंड हैंडलिंग

एयरपोर्ट पर काम करने वाली वाली एक कम्पनी अब भारत में काम नहीं कर पाएगी। इसकी सुरक्षा मंजूरी भारत ने रद्द कर दी है। इस कम्पनी का नाम सेलेबी एविएशन है। भारत सरकार ने यह एक्शन गुरुवार (15 मई 2025) को लिया। सेलेबी एविएशन एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम करती थी।

यह निर्णय ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (BCAS) विभाग ने सुरक्षा सम्बन्धी चिंताओं को देखते हुए लिया है। सेलेबी एविएशन भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत 9 हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम देखती थी। इसको लेकर लोगों ने चिंताएँ व्यक्त की थीं।

यह एक्शन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन के बाद लिया गया है। तुर्की ने वह ड्रोन भी सप्लाई किए थे, जिसने पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया। इसके बाद से भारत में तुर्की के प्रति नाराजगी है। सेलेबी एविएशन के खिलाफ एक विधायक ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी।