Friday, July 11, 2025

हिंदू नाम की इंस्टा ID से साहिल-अल्ताफ फँसाते थे लड़कियों को, दुष्कर्म के बाद बनाते थे धर्मांतरण का दबाव: केस में कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी का भी आया नाम, इंदौर का मामला

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। साहिल खान और अल्ताफ खान सोशल मीडिया पर हिंदू नाम से आईडी बनाकर युवतियों को फँसाते थे। फिर उनके साथ रेप करते थे और शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे। इस काम के लिए कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी आरोपितों को मोटी रकम देता था।

शनिवार (14 जून 2025) रात दो पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अल्ताफ खान और साहिल खान को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने ही बताया कि वार्ड-58 का कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी हिंदू युवतियों से शादी करने और उन्हें देह व्यापार में शामिल करने की बात कही थी। इसके लिए साहिल को 2 लाख और अनवर को एक लाख रुपए दिए थे।

पुलिस ने कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके घर पर दबिश दी। लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों के मोबाइल से आपत्तिजनक तस्वीरे और वीडियो भी मिली हैं। पुलिस को शक है कि यह कोई गिरोह है, जो साजिश के तहत हिंदू युवतियों को निशाना बना रहा है।

पुलिस के अनुसार, साहिल खान पर 18 साल की युवती से दुष्कर्म का आरोप है। उसने 5 महीने पहले इंस्टाग्राम पर अर्जुन बनकर उससे दोस्ती की। फिर मिलने बुलाया और दोस्त के कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद अपनी असली पहचान बताकर धर्म बदलने का दबाव डाला।