Wednesday, November 13, 2024

जयपुर के मंदिर में चाकूबाजी करने वाले के घर पर चला बुलडोजर, देखिए Video

जयपुर के करणी विहार इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी की घटना के मुख्य आरोपित नसीब चौधरी के अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। प्रशासन ने रविवार को चौधरी के घर को गिरा दिया, जो मंदिर परिसर में अवैध रूप से बना हुआ था। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शनिवार को अवैध कब्जे पर नोटिस जारी किया था और इसके एक दिन बाद बुलडोजर से ढहाने की कार्रवाई की गई।

बता दें कि 17 अक्टूबर की रात को RSS के शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान विवाद हुआ। आरोप है कि नसीब चौधरी ने कार्यक्रम के शोर पर आपत्ति जताई, जिसके बाद उसके ग्रुप ने RSS कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। इस हमले में 8 से 10 लोग घायल हुए थे। इसके बाद चौधरी और उसके बेटे को मुख्य आरोपित माना गया, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हुई।

जयपुर जिला प्रशासन ने रविवार (20 अक्टूबर 2024) को नसीब चौधरी के घर पर बुलडोजर चलाया, जो मंदिर के पास अवैध रूप से बना हुआ था। प्रशासन ने पहले नोटिस जारी किया था और कार्रवाई को सुनिश्चित किया। इस घटना ने जयपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा किया है, लेकिन प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणों पर कड़ा संदेश गया है।