Saturday, January 4, 2025

पत्रकार मुकेश मर्डर केस में कॉन्ग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई, तीन बैंक खातों की भी जाँच

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपित कॉन्ग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया है। प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मामले की गहराई से जाँच के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को भी कब्जे में लिया गया है।

मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी को सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था। मुकेश 1 जनवरी से लापता थे। पुलिस की छानबीन में शव बरामद होने पर कपड़ों के आधार पर उनकी पहचान की गई। बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने मुकेश को किसी काम के लिए बुलाया था, जिसके बाद से उनका फोन बंद हो गया।

बताया जा रहा है कि बस्तर क्षेत्र में ठेकेदार लॉबी के दबदबे के चलते पत्रकारों को अक्सर धमकियों का सामना करना पड़ता है। मुकेश की संदिग्ध मौत ने मीडिया और ठेकेदारों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को फिर से उजागर कर दिया है।