कानपुर आईआईटी की छात्रा ने जिस एसीपी मोहसिन पर रेप के आरोप लगाए हैं, वो पीड़ित छात्रा की निजी तस्वीरें वायरल कर सकता है। ऐसा डर पीड़िता ने जताया है।
भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता का दावा है कि उसकी सैकड़ों तस्वीरें एसीपी मोहसिन के पास है, क्योंकि वो बातचीत के दौरान ही तस्वीरें मँगाता रहता था। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि एसीपी मोहसिन उससे बदला लेने के लिए किसी भी स्तर तक जा रहा है। चूँकि अभी तक वो पूछताछ के लिए भी पुलिस के पास नहीं गया है और न ही पुलिस ने उसका फोन जब्त किया है, ऐसे में उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की जा सकती हैं।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार (28 दिसंबर 2024) को एसीपी मोहसिन और पीड़िता छात्रा को एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन एसीपी मोहसिन नहीं पहुँचा। जिसके बाद पीड़िता ने भी बयान दर्ज नहीं कराया। पीड़िता ने कहा है कि वो मोहसिन के बयान दर्ज कराने के बाद ही अपना बयान दर्ज कराएगी।
इस बीच, IIT कानपुर ने मोहसिन की पीएचडी रोक दी है, क्योंकि उसे मिली एनओसी रद्द की जा चुकी है। इसी पीएचडी के दौरान कथित तौर पर उसने पीड़ित छात्रा को अपनी जाल में फंसाया और शादी-शुदा होने के बावजूद उसके साथ संबंध बनाए।