मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस ने अलफेज (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा से दोस्त के जरिए दोस्ती की और फिर उसे बहला-फुसला कर खंडवा शहर से 20 किमी दूर खेतों में ले गया। वहाँ उसने छात्रा के साथ छेड़खानी की। छात्रा ने इसका विरोध किया और शोर मचाया, तो पास में काम कर रहे किसान ने उसे बचाया और हिंदूवादी संगठनों को सूचना दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना मंगलवार (21 जनवरी 2024) की है। खंडवा में अलफेज को पकड़ने वाले हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी और हंगामा करते हुए छात्रा के परिजनों को बुलाया। इस दौरान आरोपित अलफेज को पकड़े रखा। अलफेज के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
टीआई गंगा प्रसाद वर्मा ने बताया कि लड़की के चिल्लाने पर पास के खेत में मौजूद किसान ने उसे बचाया और फिर हिंदूवादी संगठनों को बुलाया। टपालचाल निवासी अलफेज को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया और फिर उसे जेल भेज दिया गया।