Wednesday, June 18, 2025

बड़े बेटे तेज प्रताप को लालू यादव ने परिवार-पार्टी से निकाला, कहा- RJD से 6 साल के लिए निष्कासित करता हूँ: अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद एक्शन

बिहार में चारा घोटाले के सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। तेज प्रताप यादव इन दिनों एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से चर्चा में हैं।

लालू ने ट्वीट कर कहा कि तेज प्रताप का निजी जीवन, खासकर अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीरें और कथित अफेयर, परिवार के नैतिक मूल्यों और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने तेज प्रताप के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और लोक आचरण की अवहेलना को पार्टी के लिए नुकसानदायक बताया।

लालू ने स्पष्ट किया कि तेज प्रताप अब न तो परिवार में कोई भूमिका निभाएँगे और न ही पार्टी में। वे अपने निजी जीवन के फैसले खुद लेंगे।

बता दें कि तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें पोस्ट हुई और 12 साल के अफेयर की बात कही गई। हालाँकि तेप प्रताप ने इसे हैकिंग करार देकर अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की।