Thursday, December 12, 2024

महिलाओं-बच्चों की हत्या करने वाले आतंकियों के लिए कोई जगह नहीं: मणिपुर हिंसा पर बोले मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

मणिपुर में मैतेई समुदाय की तीन महिलाओं और तीन बच्चों के अपहरण के बाद उनकी हत्या की मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह निंदा की है। उन्होंने 19 नवंबर को कहा कि निर्दोष महिलाओं और बच्चों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के लिए किसी भी समाज में कोई जगह नहीं है। कुकी आतंकियों के इस अपराध के बाद राज्य में फिर से हिंसा फैल गई है और कई मंत्रियों-विधायकों के आवास को निशाना बनाया गया।

उन्होंने कहा कि 40-50 भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने बोरोबेक्रा में एक राहत शिविर और स्थानीय पुलिस स्टेशन को हमला करके विस्थापित लोगों को निशाना बनाया था। सीएम ने कहा, “मैं सीआरपीएफ और राज्य बलों को उनके उल्लेखनीय साहस और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।” उन्होंने कहा कि आतंकियों की तलाश जारी है।

बता दें कि 11 नवंबर के इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद उन्होंने जिरीबाम में मैतेई समुदाय की महिलाओं एवं बच्चों का अपहरण कर लिया था और बाद में उनकी लाश मिली थी। इसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई थी, जिसके कारण कर्फ्यू लगाना पड़ा था। उस थाना क्षेत्र में AFSPA को भी लागू किया गया है।