मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने मोहम्मद इस्लाम (42) नाम के दरिंदे को गिरफ्तार किया है। उसने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची को 5 रुपये देकर अपने पास बुलाया और फिर अपने घर में लेकर जाकर उसका रेप किया। बच्ची चीख न पाए, इसके लिए उसके बच्ची के मुँह में कपड़ा ठूँस किया था। रेप के बाद वो बच्ची को उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। कचरा गाड़ी चलाने वाले मोहम्मद इस्लाम ने ये सब उस मासूम बच्ची के साथ किया, जो उसे ‘नानू’ यानी नाना कहकर बुलाती थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वारदात हनुमान ताला थाना इलाके की है, जहाँ 15 जनवरी को उसने बच्ची का रेप किया और फरार हो गया। बच्ची के परिजनों ने 16 जनवरी 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों ने बताया कि मोहम्मद इस्लाम बच्ची को 5 रुपये देकर अपने घर में ले गया और रेप के बाद उसने बच्ची को उनके घर के बाहर छोड़ दिया। बच्ची के रोने पर परिजनों ने उससे पूछा, तो पता चला कि ‘नानू (इस्लाम)’ ने उसके कपड़े उतारे थे।
मामले की शिकायत पाते ही पुलिस सक्रिय हुई और दबिश देने लगी। पुलिस ने अगले दिन शुक्रवार (17 जनवरी 2025) को उसे मोहरिया इलाके से पकड़ा।