Friday, April 18, 2025

नागपुर में जहाँ रोज एक साथ गाड़ी खड़ी करते थे हिंदू-मुस्लिम, वहाँ हिंसा वाले दिन मुस्लिमों ने नहीं खड़ी की अपनी गाडियाँ: MLA ने बताया- सुनियोजित थे हमले

नागपुर में हिंदू विरोधी हिंसा के मामले में बीजेपी विधायक प्रवीण डटके ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नागपुर में हिंदुओं को पूरी प्लानिंग के तहत मुस्लिमों ने निशाना बनाया।

प्रवीण डटके ने कहा, “अभी जिस गली में हम (पत्रकारों के साथ) खड़े हैं, इस गली में भी हिंदुओं और मुस्लिमों के मकान हैं। लेकिन नुकसान सिर्फ हिंदुओं के घरों को हुआ है। ये इसलिए मैं बोल रहा हूँ कि ये (हिंसा) प्लानिंग के साथ की गई, क्योंकि यहाँ बाहर (अलग-अलग मोहल्लों से) से लोग आए। ये सब प्लानिंग के साथ हुआ। जिनती गाड़ियाँ फूँकी गई हैं, वो सभी गाड़ियाँ हिंदुओं की हैं, एक भी मुस्लिमों की नहीं।”

बीजेपी विधायक ने बताया कि हंसापुरी इलाके की एक पार्किंग में हमेशा हिंदू और मुस्लिम दोनों अपनी गाड़ियाँ खड़ी करते थे। लेकिन 17 मार्च 2025 को वहाँ एक भी मुस्लिम की गाड़ी नहीं थी। इसके बाद उस पार्किंग में आग लगा दी गई। दटके ने इसे हिंदुओं के खिलाफ सोची-समझी साजिश बताया। उनका कहा कि दंगे पहले से प्लान किए गए थे। इस हिंसा में दुकानों, घरों और गाड़ियों को निशाना बनाया गया। सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए, जिससे सबूत मिटाने की कोशिश हुई।