राजस्थान के भीलवाड़ा में एक लड़की के साथ 8 युवक बीते 1 साल से ब्लैकमेल और रेप कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने अशरफ अली, बबलू, आमिर, सोयम, सनवीर, फैजान, सोहेब, खालिद को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि उसकी सहेली ने उसे मार्च 2024 में एक कैफे बुलाया, जहाँ अशरफ अली और बबलू ने कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। इसके बाद अशरफ ने उसका रेप किया और फोटो-वीडियो बनाए। फिर इनका इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल किया और एक साल तक यौन शोषण किया।
पीड़िता का आरोप है कि अशरफ के दोस्त आमिर और सोहेब ने भी उसका शोषण किया। सनवीर ने तो अप्राकृतिक कृत्य तक किया। 1 मार्च 2025 को आमिर ने उसे शिवाजी पार्क बुलाकर फिर गलत हरकत की कोशिश की, लेकिन वह बच निकली। हिम्मत जुटाकर उसने घरवालों को सब बताया।
पुलिस ने रविवार (2 मार्च 2025) देर रात कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने एक स्पेशल टीम गठित की। जिसने 8 आरोपितों अशरफ अली, बबलू, आमिर, सोयम, सनवीर, फैजान, सोहेब, खालिद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपित सोची-समझी साजिश के तहत लड़कियों को फंसाकर उनका शोषण करते थे।