‘पत्रकार’ रणविजय सिंह पर अक्सर कॉन्ग्रेस के प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देने का आरोप लगाता है। माना जाता है कि वो कॉन्ग्रेस की आईटी सेल के रूप में काम करते हैं। पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो से इसका पता चला है।
अंकुर सिंह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर एक कथित स्क्रीन-शेयर वाला वीडियो अपलोड किया है। इसे गलती से सुप्रिया श्रीनेत ने साझा कर दिया था। इस वीडियो में कॉन्ग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रणविजय सिंह को पार्टी के लिए ग्राफिक्स बनाने का निर्देश देते हुए दिखाई दे रही थीं।
Here's the full video posted by @SupriyaShrinate exposing @ranvijaylive.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 14, 2025
This Ranvijay works for Congress IT Cell and makes graphics for them.
They call themselves "independent journalist" and others "Godi Media" pic.twitter.com/peHDfdpw9N
सुप्रिया श्रीनेत द्वारा गलती से पोस्ट किए गए वीडियो में कथित तौर पर रणविजय सिंह की व्हाट्सएप चैट विंडो दिखाई देती है। इसमें उन्हें कॉन्ग्रेस पार्टी के लिए इन्फोग्राफिक्स बनाने का काम सौंपा गया है। रणविजय खुद को एक स्वतंत्र पत्रकार बताते हैं। जो लोग उनके प्रोपेगेंडा लाइन से सहमत नहीं होते उन्हें वे गोदी मीडिया कहकर मजाक उड़ाते हैं।
रणविजय पर लंबे समय से पत्रकारिता की आड़ में कॉन्ग्रेस के मुद्दों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जाता रहा है। सुप्रिया श्रीनेत द्वारा साझा किए गए हालिया वीडियो से स्पष्ट हो जाता है कि रणविजय सिंह का कॉन्ग्रेस के साथ घनिष्ठ संबंध है। शायद वे पार्टी के लिए काम भी करते हैं और उसकी आईटी सेल के सदस्य भी हैं।
इसी तरह के एक स्वघोषित तटस्थ पत्रकार हैं। उनका है संजय शर्मा। वह भी कॉन्ग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत के संपर्क में थे। संजय शर्मा ‘4पीएम’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जो मीडिया संगठन की आड़ में एक प्रोपेगेंडा प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है।