सोलापुर के पंजाब तालिम इलाके में एक अवैध पान दुकान की शिकायत हिंदुओं पर भारी पड़ी। यहाँ मुस्लिमों की हिंसक भीड़ ने हिंदुओं पर हमला बोल दिया। महिलाओं को पीटा गया, उनके साथ छेड़छाड़ की गई और उन्हें जिंदा फूँक देने की धमकी दी गई। इस्लामी भीड़ हमले के समय लाठी-तलवारों से लैस थी। इन हमलों में कई हिंदू घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब तालिम इलाके में स्थानीय हिंदू निवासियों ने दुकान के खिलाफ शिकायत की थी, क्योंकि वहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था, जो महिलाओं के साथ बदतमीजी करते थे।
इसके जवाब में सैकड़ों की संख्या आई इस्लामी भीड़ ने हिंदू बस्ती पर हमला बोल दिया। लाठी-तलवारों से लैस हमलावरों ने घरों में घुसकर महिलाओं पर हमला किया, छेड़छाड़ की और जलाने-मारने की धमकी दी। गाड़ियों को तोड़ा गया, घरों पर पथराव हुआ।
Hindu Women Assaulted, Molested, and Threatened by an Islamist mob in Maharashtra's Solapur.
— Treeni (@TheTreeni) May 26, 2025
In Solapur, Muslims were operating an illegal paan shop near Punjab Talim, but locals lodged a complaint against it because many miscreants frequented the shop and misbehaved with… pic.twitter.com/H3JXRJPbaN
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस देर से पहुँची और हमलावरों का साथ दिया। एक निवासी ने कहा, “ये हिंसा नहीं, डर फैलाने की साजिश थी।” सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल हैं।