Sunday, June 15, 2025

कर्नाटक हाई कोर्ट की फटकार के बाद भी नहीं झुके कमल हासन, बोले- न माफी माँगूँगा, न ‘ठग लाइफ’ रिलीज करूँगा: कहा था- तमिल से जन्मी है कन्नड़

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर दिए विवादित बयान पर माफी माँगने से इनकार कर दिया है। कमल हासन ने कहा कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ फिलहाल कर्नाटक में रिलीज नहीं करेंगे।

कर्नाटक हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान हसन के वकील ध्यान चिनप्पा ने बताया, “कमल हासन और उनकी प्रोडक्शन कंपनी राजकमल फिल्म इंटरनेशनल ने निर्णय लिया है कि जब तक KFCC के साथ बातचीत नहीं कर लेते, तब तक कर्नाटक में फिल्म रिलीज नहीं होगी।”

यह फैसला कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद लिया गया है। कोर्ट ने हासन से कहा था, “वह भले ही एक बड़े स्टार हों, लेकिन उन्हें कर्नाटक के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कोई अधिकार नहीं है।” इसी के साथ कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 जून 2025 तक टाल दी है।

बता दें कि एक्टर कमल हासन ने फिल्म प्रोमोशन के दौरान कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है। इसके बाद से विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने विवादित टिप्पणी को लेकर एक्टर से माफी माँगने को कहा था।