उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहकर एमएड की पढ़ाई करने वाली पटना (कुछ रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ का सरगुजा) एक छात्रा के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा से जुबैर ने सूरज बनकर सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ली। जुबैर ने उसे प्यार के बहकावे में ले लिया और शादी का झाँसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वह शादी से मुकरने लगा।
इसके बाद छात्रा बजरिया इलाके के कंघी मोहाल में जुबैर के घर पहुँची तो पता चला कि सूरज का असली नाम जुबैर है। इसके बावजूद उसने शादी के लिए उससे बता की। पीड़िता का आरोप है कि इस पर जुबैर ने उससे धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के लिए कहा। जब छात्रा ने इस्लाम अपनाने से इनकार कर दिया तो जुबैर ने जान से मारने की धमकी दी।
इसकी शिकायत उसने जुबैर के भाई फुजैन अहमद से की। फुजैन ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और जब उसने विरोध किया तो उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। जुबैर और फुजैन ने कहा- “तुम हिंदू हो, तुम्हें मार डालेंगे।” इसके बाद छात्रा बजरिया थाने पहुँची और वहाँ दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, फुजैन की तलाश की जा रही है।