Wednesday, June 26, 2024
Homeविचारसामाजिक मुद्देन दुख-न पश्चाताप… पवित्रा का यह मुस्कुराता चेहरा बताता है कि पर्दे के सितारों...

न दुख-न पश्चाताप… पवित्रा का यह मुस्कुराता चेहरा बताता है कि पर्दे के सितारों में ‘नायक’ का दर्शन न करें, हर फैन के लिए सबक है रेणुका स्वामी की हत्या

फैन हत्याकांड की बात सुन किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि कोई सुपरस्टार हीरो हीरो अपने फैन की हत्या करवा सकता है वो भी इतनी बेरहमी से... लेकिन ये सच है... ऐसा हुआ है और इस पूरे मामले से दो चीजें लोगों को अब सबक लेने की जरूरत है।

पिछले दिनों कर्नाटक में हुए ‘फैन हत्याकांड’ के मामले में नई बातें सामने आने से लोग हैरान हो रहे हैं कि आखिर ये सब हुआ क्या है? किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि कोई सुपरस्टार हीरो अपने फैन की हत्या करवा सकता है वो भी इतनी बेरहमी से… लेकिन ये सच है… ऐसा हुआ है और इस पूरे मामले से दो चीजें लोगों को अब सबक लेने की जरूरत है।

पहली तो ये कि पर्दे पर जिनके बदलते हाव-भाव और एक्शन देख हम फैन हो जाते हैं, जरूरी नहीं वो असल जिंदगी में भी वैसा ही हों, इसलिए किसी एक्टर/एक्ट्रेस का प्रशंसक होना एक हद तक उचित हो सकता है लेकिन उस कलाकार के पीछे पागल हो जाना हर मायने में घातक ही होता है।

दूसरा ये कि खुद को फैन कहे जाने वाले लोगों को ये समझना जरूरी है कि पर्दे पर दिखने वाले लोगों के जीवन में उन फैन्स का सिर्फ इतना महत्व होता है कि वो लोग उन्हें नाम दिलाएँ, उनके घर के बाहर भीड़ लगाएँ, और उन्हें हमेशा प्रांसगिक और चर्चा में बनाए रखें ताकि कभी उन्हें काम मिलने में समस्या न हो… इसके अलावा बड़े से बड़े हीरो के लिए फैन का अर्थ कुछ नहीं होता।

कुछ दिन पहले कर्नाटक में रेणुका स्वामी नाम के युवक के साथ जो कुछ भी हुआ उस घटना ने असल में यही समझाया है कि इन टीवी पर आने वाली हस्तियों और आमजन के बीच कितना गहरा फासला होता है। कैमरे पर हर हीरो-हीरोइन अपने फॉलोवर और फैन बढ़ाने के लिए बड़ी-बड़ी बात करते दिखते हैं, लेकिन असल में जब कोई फैन उनके पास फोटो खिंचाने भी चला जाए तो कभी कोई उसे धक्का मार देता है तो कोई मुँह बना लेता है या खुद को उस फैन से खतरा बताकर अपने बर्ताव को जस्टिफाई करने लगता है।

एक्टर और एक्ट्रेस द्वारा सामान्य लोगों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के वैसे तमाम उदाहरण आपको सर्च करने पर मिल जाएँगे, पर दुखद ये है कि ऐसी तमाम घटनाओं के बाद भी खुद को ‘फैन’ बताने वाले लोग इन चीजों को नहीं समझ पाते। एक समय था जब पेज थ्री पर इन हस्तियों की जिंदगी के बारे में जानकर लोग इसकी चर्चा अपने दोस्तों से करते थे, मगर अब जबसे सोशल मीडिया आया है तो प्रशंसक डायरेक्ट उस हीरो-हिरोइन से कनेक्ट महसूस करते हैं।

अपनी दीवानगी दिखाने के लिए उन्हें मैसेज करते हैं। वो अपने हीरो-हिरोइन के काम से खुश होते हैं तो बताते हैं दुखी होते हैं तो बताते हैं। इतना ही नहीं, किसी चीज पर नाराज होने पर नाराजगी दिखाकर ट्रोल भी खूब किया जाता है। लोग इन सितारों की दुनिया में निजी जिंदगी में दिलचस्पी लेते हुए इतना खो जाते हैं कि वो भूल जाते हैं उनकी अपनी भी एक दुनिया है और उन्हें उसे बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

रेणुका स्वामी ने भी अपनी दीवानगी साबित करने के लिए यही किया था। उसे कन्नड़ अभिनेता दर्शन तुगुदीपा इतना पसंद था कि वो नहीं चाहता था उसके पसंदीदा हीरो की शादी टूटे। बस इसीलिए वो पवित्रा गौड़ को मैसेज करने लगा कि वो उसे छोड़ दे चाहें तो उसके पास आ जाएँ। इन मैसेजों के क्रम में रेणुका स्वामी ने कुछ अश्लील मैसेज भी पवित्रा को भेजे थे। शायद रेणुकास्वामी को लग रहा था कि ऐसा करने से वो दर्शन को छोड़ देगी और दर्शन की शादी टूटने से बच जाएगी।

अपने निजी जीवन की चिंता किए बिना एक एक्टर की पर्सनल जिंदगी को लेकर रेणुकास्वामी इतना सीरियस हो गया कि उसे पता ही नहीं चला कि वो कब गलत रास्ते पर जाने लगा। उसके दिमाग में सिर्फ अपने पसंदीदा एक्टर और उसकी चिंता थी। इसी चिंता में उसने पवित्रा के डीएम में उसे परेशान करना शुरू किया था। उसे भी नहीं पता था कि ये हरकतें उसके लिए जानलेवा बन जाएगी।

रेणुका स्वामी ये सब की हरकत के बारे में जब दर्शन को पता चला तो दर्शन ने ये नहीं सोचा कि रेणुका को समझाया जाना चाहिए वो उनका फैन है या उसकी शिकायत करके उसे सही रास्ते पर लाना चाहिए… दर्शन ने तो बस रेणुका के संदेशों को अपनी इगो पर लिया, और फिर इतनी निर्ममता से हत्या उसकी हत्या को अंजाम दिया गया कि रूह कांप जाए।

रिपोर्टों के मुताबिक. रेणुकास्वामी को मारने के लिए दर्शन ने जो गुर्गे बुलवाए थे उन्होंने उसके शरीर की हड्डियाँ तोड़ दी थीं, उसकी खोपड़ी फोड़ दी थी, उसे इलेक्ट्रिक शॉक देकर टॉर्चर किया गया था। वहीं खुद दर्शन ने भी आकर उससे मारपीट की थी और जब रेणुका ने प्रताड़ना से तंग आकर दम तोड़ दिया उस समय उसके शव को ले जाकर फेंक दिया गया।

आप सोचिए कि इस पूरे मामले में एक हीरो ने अपने फैन की कितनी लाज रखी? कितना उसकी भावनाओं को समझा या उसके गलत होने पर उसे समझाना चाहा… कहीं से कहीं तक नहीं।

उलटा जुर्म करने के बाद उन्होंने तो ये प्लान ये बनाया कि कैसे करके दर्शन का नाम इस मामले में न आए… इसके लिए दर्शन ने उन गुर्गों को आत्मसमर्पण करने को कहा और उसके बदले पैसे लेने के लिए बोला। सब तैयार हो गए मगर पुलिस ने जब इनके फोन की जाँच की तब पाया कि इस मामले में तो सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर दर्शन सीधे तौर पर शामिल थे।

पूरे हत्याकांड से साफ है कि दर्शन अपने घमंड के आगे देश की कानून व्यवस्था को भी कुछ नहीं समझते थे। अगर समझते होते तो पहले तो वो पवित्रा के साथ जो रेणुका स्वामी ने किया उस पर खुद एक्शन लेने के बजाय उसकी शिकायत पुलिस को देते… पर उन्होंने किया क्या? खुद की सोर्स लगाकर रेणुका स्वामी का नाम और एड्रेस का पता लगाया और फिर उसे उस जगह पीटने भी आए।

बता दें कि घटना को लेकर सामने आ रहे सारी कड़ियाँ सिर्फ ये सबक दे रही हैं कि सामान्य लोगों को ऐसे हीरो-हिरोइनों को पर्दे पर देखकर इतना प्रभावित नहीं होना चाहिए कि उनके जीवन पर इसका असर दिखने लगे। रेणुकास्वामी परिवार वाले व्यक्ति थे। उनकी निर्मम हत्या के बाद से उनका परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि आरोपितों को इस हत्यारोप में पकड़े जाने के बाद भी कोई पश्चताप नहीं है। उलटा वो हँस रहे हैं।

अगर आपकी नजर इस मामले में पकड़े गए आरोपितों की वीडियो पर जाएगी तो आपको देखकर हैरानी होगी कि एक फैन को मारने के बाद भी कैसे सारे आरोपितों को कोई पछतावा नहीं है। पवित्रा गौड़, जिसके कारण ये पूरी घटना हुई उसे जब पुलिस अपने साथ ले जाती दिखी तो वो उस समय कैमरे को देख हँस रही थी, मानो उसने क्या उपलब्धि हासिल की हो। इसी तरह दर्शन का एक अन्य साथी को भी पुलिस कस्टडी में हँसते देखा गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सैम ‘हुआ तो हुआ’ पित्रोदा को फिर से बनाया गया ओवरसीज कॉन्ग्रेस का अध्यक्ष, सच हुई PM मोदी की भविष्यवाणी: भारतीयों पर नस्लवादी टिप्पणी...

उन्होंने कहा था कि पूर्वी भारत के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिमी भारत के लोग अरबी जैसे, उत्तर भारतीय श्वेत जैसे और दक्षिण भारतीय अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं।

उधर सुप्रीम कोर्ट में दायर की अर्जी, इधर CBI ने किया गिरफ्तार… 3 दिनों के लिए जाँच एजेंसी की कस्टडी में भेजे गए अरविंद...

अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी, इधर CBI ने एक्शन ले लिया। आतिशी और सौरभ भारद्वाज से बताया दलाल विजय नायर का संबंध।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -