Monday, November 18, 2024
Homeराजनीतिपब्लिक पूछ रही कौन बनेंगे CM, इधर BJP ने चुनाव जीतने वाले 9 MP...

पब्लिक पूछ रही कौन बनेंगे CM, इधर BJP ने चुनाव जीतने वाले 9 MP और मोदी के 2 मंत्रियों का इस्तीफा लेकर बढ़ा दिया सस्पेंस

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने इन सभी सांसदों के साथ बैठक की, फिर उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने पहुँचे। उनकी मौजूदगी में सभी सांसदों ने स्पीकर को इस्तीफा सौंपा।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने 21 सांसदों को चुनाव लड़ाया था, जिनमें से 12 जीत कर आए हैं। अब इन सभी से इस्तीफा ले लिया गया है। बुधवार (6 दिसंबर, 2023) को पार्टी ने ये फैसला लिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने इन सभी सांसदों के साथ बैठक की, फिर उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने पहुँचे। उनकी मौजूदगी में सभी सांसदों ने स्पीकर को इस्तीफा सौंपा। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट से 3 मंत्री भी कम हो गए हैं।

राजस्थान से जिन सांसदों ने इस्तीफा दिया है, वो हैं – जयपुर (ग्रामीण) के राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजसमंद से दीया कुमारी, अलवर से बाबा बालकनाथ और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा। मध्य प्रदेश से जिन सांसदों ने इस्तीफा दिया है, वो हैं – मोरेना से नरेंद्र सिंह तोमर, दमोह से प्रह्लाद पटेल, जबलपुर से राकेश सिंह, सीधी से रीति पाठक और नर्मदापुरम से उदय प्रताप सिंह। छत्तीसगढ़ से इन सांसदों ने इस्तीफा दिया – रायगढ़ से गोमती साईं, बिलासपुर से अरुण साव और सुरगुजा से रेणुका सिंह।

इस तरह राजस्थान से 4, मध्य प्रदेश से 5 और छत्तीसगढ़ से 3 सांसदों ने इस्तीफा दिया। राठौड़ ने झोटवाड़ा, दीया ने विद्याधर नगर, बालकनाथ ने तिजारा, मीणा ने सवाई माधोपुर, तोमर ने दिमनी, पटेल ने नरसिंहपुर, राकेश ने जबलपुर पश्चिम, पाठक ने सीधी, उदय प्रताप ने गाडरवारा, साईं ने पथलगाँव, साव ने लोरमी और रेणुका ने भरतपुर-सोनहत से जीत दर्ज की है। मध्य प्रदेश में भाजपा ने 163, राजस्थान में 115 और छत्तीसगढ़ में 54 सीटें अपने नाम की हैं। महंत बालकनाथ योगी ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन चर्चा है कि वो भी इस्तीफा दे देंगे।

भाजपा के कई सांसद चुनाव हार भी गए। राजस्थान में भगीरथ चौधरी (सांसद अजमेर से, चुनाव हारे किशनगढ़ से), नरेंद्र खीचड़ (लोकसभा सांसद झुंझनूँ से, हारे मंडावा विधानसभा क्षेत्र से) और देवजी पटेल (सांसद जालौर से, चुनाव हारे सांचौर से) चुनाव है गए। मध्य प्रदेश में मंडला से सांसद सिंह कुलस्ते जिन्हें निवास से लड़ाया गया था और सतना के गणेश सिंह चुनाव हार गए। इसी तरह छत्तीसगढ़ में विजय बघेल हार गए। उन्हें दुर्ग से लड़ाया गया था, जबकि वो पाटन से सांसद थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -