पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव पर बड़े पैमाने पर हिंसा की खबर है। राज्य भर में हत्याओं और बूथ लूटे जाने की घटनाओं के साथ पंचायत चुनाव संपन्न तो हो गया, लेकिन इसकी निष्पक्षता पर अब सवाल उठने स्वाभाविक हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर निवेदन किया है कि राज्य में लोकतंत्र और शांति बहाल की जाए। BSF ने कहा है कि चुनाव आयोग से संवेदनशील बूथों की सूची माँगी गई थी, लेकिन कोई सूचना साझा नहीं की गई।
जहाँ-जहाँ राज्य की पुलिस थी, वहाँ खास तौर पर ज्यादा हिंसा हुई। अगर अर्धसैनिक बलों को संवेदनशील बूथों की लिस्ट दे दी जाती और उनकी तैनाती होती, तो हिंसा में कमी आ सकती थी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रामाणिक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर घुसपैठियों, असामाजिक तत्वों और TMC के गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी बैलेट की जगह बुलेट पर भरोसा करती है। साउथ 24 परगना में फूल मलांचा बूथ पर सिर पर बम लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और राज्य में भाजपा के सह-प्रभारी मंगल पांडेय से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं TMC नेता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि लेफ्ट और भाजपा के कार्यकर्ता तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि घायलों की संख्या सैकड़ों में है। उन्होंने कहा कि पूरा चुनाव लूट लिया गया है।
प्रदेश भाजपा ने 15 लोगों की मौत की जानकारी दी है। मालदा के इंग्लिश बाजार स्थित नघरिया में एक 2 बूथों पर बमबारी और पत्थरबाजी की गई। दिनहाटा में केंद्रीय राज्यमंत्री निसिथ प्रामाणिक ने कहा कि जब एक केंद्रीय मंत्री को वोट डालने से रोका जा रहा है तो आम आदमी की सोच लीजिए। CPM नेता एमडी सलीम ने कहा कि केंद्र-राज्य की लड़ाई में लोगों को भेड़ियों के सामने फेंक दिया गया। दिनहाटा में इन्द्रेश्वर प्राइमरी स्कूल में बैलेट बॉक्स पर पानी फेंक दिया गया।
Shocking reports coming from West Bengal reflects democracy is being murdered there…!
— Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) July 8, 2023
TMC goons in Panchayat polls under the regime of West Bengal Chief Minister @MamataOfficial Ji is restricting people to participate in the democratic festival & creating a tensed environment… https://t.co/Fcjzshraqw
कूच बिहार के बरनाचिना में तो बैलेट बॉक्स को ही आग के हवाले कर दिया गया। साथ ही बूथ कैप्चरिंग की घटना भी सामने आई। बीएसएफ के IG ने चुनाव आयोग के साथ मुलाकात की है। 5 बजे तक वोटर टर्नआउट 66.2% रहा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने हत्याओं को सत्ता पाने का हथियार बना लिया है और यहाँ का ‘बम कल्चर’ पूरे भारत की छवि को नुकसान पहुँचा रहा है। बीरभूम में तो एक बाइक को ही आग के हवाले कर दिया गया।
मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा में केंद्रीय बल के एक जवान की एक आँख क्षतिग्रस्त हो गई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी इस तरह से लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी। प्रदेश भाजपा ने राज्य चुनाव आयुक्त पर भी TMC की संस्था की तरह काम करने का आरोप लगाया। कोलकाता स्थित राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। भंगोर में क्रूस बम विस्फोट से 2 बचे घायल हो गए।