शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पार्टी के बागी विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी से 40 लाशें आएँगी और महाराष्ट्र विधानसभा में उनका पोस्टमॉर्टेम होगा। उन्होंने कहा, “ये जो 40 लोग हैं, ये ज़िंदा लाश हैं। मुर्दा हैं। उनके शव यहाँ आएँगे। उनकी आत्मा मरी हुई है। ये 40 लोग जब उतरेंगे तो मन से ये ज़िंदा नहीं रहेंगे। उन्हें पता है कि ये तो आग लगी है, इससे क्या हो सकता है।”
संजय राउत ने साथ ही उन विधायकों को ढकी दी कि वो महाराष्ट्र आकर दिखाएँ। ज्ञात हो कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों ने असम के गुवाहाटी में डेरा डाला हुआ है। शिवसेना मुखपत्र ‘सामना’ के एग्जीक्यूटिव एडिटर संजय राउत ने कहा कि कामाख्या मंदिर में पशु बलि दी जाती है, हमने 40 लोगों को बलि दिए जाने के लिए वहाँ भेजा है। साथ ही उन्होंने धमकाया कि शिवसेना का हजारों समर्थक शांत हैं, वरना सबको पता है एक इशारे पर वो क्या कर सकते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब संजय राउत कहते हैं कि वो 40 लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए विधानसभा भेजेंगे, तब सभा में एक शिवसेना कार्यकर्ता चिल्ला कर कहता है कि हम सीधे उनका अस्थि विसर्जन कर देंगे। इस पर संजय राउत कहते हैं कि हम इन्हें छठ पूजा में भेज देंगे। उन्होंने कामाख्या देवी मंदिर को ‘जादू-टोना मंदिर’ कह कर अपमानित किया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बॉडी शेमिंग की हदें भी पार कर दी और कहा कि सिर्फ 40 साँड़ की ही बलि नहीं देनी है, उनमें 3 भैंस भी हैं।
"Everyone has one father but you(Eknath Shinde) have 3 fathers in Gujarat, 4 in Delhi and 2 in Assam, and some in Mumbai BJP you have 20-25 fathers we call it illegitimate child"
— Harsh Shah (@_ShahHarsh) June 26, 2022
~ Sanjay Raut (2/n) pic.twitter.com/DU3o9i4pW2
संजय राउत ने आगे कहा, “सभी का एक बाप होता है लेकिन संजय राउत के 3 बाप गुजरात में, 4 दिल्ली में और 2 असम में हैं। कुछ मुंबई भाजपा में भी हैं। आपके 20-25 बाप हैं, ऐसों को हम नाजायज औलाद कहते हैं। जब आनंद दीघे (ठाणे के दिवंगत नेता) जेल गए थे, तब एकनाथ शिंदे कहाँ थे? तब हम वहाँ थे, वो ऑटो रिक्शा चला रहे थे। हम शिवसेना हैं, हमारा डर ऐसा है कि हमें देख कर मोदी-शाह भी रास्ता बदल लेते हैं।”
उधर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी मुंबई के अस्पताल ने कोरोना के इलाज के बाद छुट्टी दे दी है। उन्होंने राज्य के पुलिस अधिकारियों से शिवसेना के बागी विधायकों के परिवारों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है। कई विधायकों के घरों और दफ्तरों पर शिवसैनिकों के हमले देखने को मिले हैं। 15 विधायकों को केंद्र सरकार ने CRPF की Y सिक्योरिटी भी दी है। उधर भंडारा के बागी शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर का जन्मदिन भी एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में बनाया गया।