उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगों में हिंसा भड़काने एवं आईबी के अंकित शर्मा की हत्या का आरोपित निगम पार्षद ताहिर हुसैन शुक्रवार (मार्च 6, 2020) को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी के बाद 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। दंगों में भूमिका सामने आने के बाद पार्टी से निलंबित कर आप ताहिर से पल्ला छुड़ाने की कोशिश कर रही है। लेकिन, ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान अब भी उसका बचाव कर रहा है। उसने ताहिर की गिरफ्तारी को मजहबी रंग देने की कोशिश भी की है।
अमानतुल्लाह ने ट्वीट कर कहा है, “आज ताहिर हुसैन सिर्फ इस बात की सजा काट रहा है कि वो एक मुस्लिम है। शायद आज हिंदुस्तान में सबसे बड़ा गुनाह मुस्लिम होना है। ये भी हो सकता है कि आने वाले वक्त में ये साबित कर दिया जाए कि दिल्ली की हिंसा ताहिर हुसैन ने कराई है।”
आज ताहिर हुसैन सिर्फ़ इस बात की सज़ा काट रहा है की वो एक मुस्लिम है। शायद आज हिंदुस्तान में सबसे बड़ा गुनाह मुस्लिम होना है ये भी होसकता है आने वाले वक्त में ये साबित करदिया जाए कि दिल्ली की हिंसा ताहिर हुसैन ने कराई है।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) March 7, 2020
दिल्ली पुलिस सूत्र: AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल और कई कारतूस ज़ब्त किए गए। पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया, जिससे पता चल सके कि इस पिस्टल से फायर हुआ था या नहीं। मोबाइल भी बरामद किया गया। (फाइल फोटो) pic.twitter.com/UrVTM7sa3O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2020
अमानतुल्लाह का बयान आने के बाद भाजपा नेता गौतम गंभीर ने भी आप विधायक पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा, “सुंदरकांड का पाठ कराने चले…और कुछ सुंदर ना रहा… पर सुनियोजित कांड ज़रूर हुआ! देश की रक्षा करने वाले अंकित शर्मा पर 400 वार हुए जिसका आरोप ताहिर पर है और अपनी ज़ुबान से देश को बाँटने और धर्म पर वार करने का काम आप के विधायक कर रहे हैं? सवाल “आप” की नीयत पर है!”
सुंदरकांड का पाठ कराने चले…और कुछ सुंदर ना रहा..पर सुनियोजित कांड ज़रूर हुआ !@ArvindKejriwal देश कि रक्षा करने वाले अंकित शर्मा पर 400 वार हुए जिसका आरोप ताहिर पर है!और अपनी ज़ुबान से देश को बाँटने और धर्म पर वार करने का काम आपके विधायक कर रहे हैं ।
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 7, 2020
सवाल “आप” की नीयत पर है ! https://t.co/4yzgfoeSTs
ताहिर दंगों में अपना नाम सामने आने के बाद फरार हो गया था। इस बीच उसकी संलिप्तता की गवाही देते कई विडियो सामने आए। चश्मदीदों के अनुसार उसकी इमारत में करीब तीन हजार दंगाई जमा थे। वहॉं से हिंदुओं को निशाना बना पत्थरबाजी हुई। पेट्रोल बम फेंके गए। गोलियॉं चलाई गई। उसकी इमारत से पत्थरों और पेट्रोल बम का जखीरा बरामद किया गया था। शुरुआत में आप ने भी उसका बचाव करने की कोशिश की थी। 5 मार्च को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राऊज एवेन्यू कोर्ट की पार्किंग से उसे तब दबोचा था जब वह अपने वकील के साथ पार्किंग में मास्क लगाए पहुँचा।
दिल्ली पुलिस सूत्र: AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल और कई कारतूस ज़ब्त किए गए। पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया, जिससे पता चल सके कि इस पिस्टल से फायर हुआ था या नहीं। मोबाइल भी बरामद किया गया। (फाइल फोटो) pic.twitter.com/UrVTM7sa3O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2020
पुलिस ने ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस जब्त कर उन्हें फॉरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया है। जाँच पूरी होने के बाद मालूम चलेगा कि उससे फायर हुआ था या नहीं। पिस्टल के अलावा एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।