Wednesday, November 13, 2024
Homeराजनीति'लॉर्ड मोदी का गुलाम है जैक': राहुल गाँधी के बाद अब 5 अन्य कॉन्ग्रेस...

‘लॉर्ड मोदी का गुलाम है जैक’: राहुल गाँधी के बाद अब 5 अन्य कॉन्ग्रेस नेताओं के ट्विटर हैंडल लॉक्ड, सुरजेवाला-माकन भी लिस्ट में

ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट में जानकारी दी कि राहुल गाँधी का हैंडल इसीलिए अस्थायी रूप से लॉक किया गया है क्योंकि उन्होंने दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में 9 साल की नाबालिग के बलात्कार व हत्या के मामले में पीड़िता के माता-पिता की तस्वीर शेयर कर दी थी।

कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के बाद अब माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने 5 अन्य कॉन्ग्रेस नेताओं के ट्विटर हैंडल लॉक कर दिए हैं। पार्टी ने बताया कि दिल्ली कॉन्ग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, ‘महिला कॉन्ग्रेस’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव, असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह अलवर और तमिलनाडु के विरुधुनगर से सांसद मणिकम टैगोर बी के ट्विटर हैंडल लॉक कर दिए गए हैं।

कॉन्ग्रेस के कम्युनिकेशंस इंचार्ज प्रणव झा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ‘लॉर्ड नरेंद्र मोदी के इशारे पर उनकी कठपुतली ट्विटर’ इस तरह की हरकतें कर रहा है। उन्होंने ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘गुलाम’ बता दिया। उन्होंने दावा किया कि कॉन्ग्रेस के लोग तो कालापानी में बंद होकर भी लड़ाई लड़ते थे। साथ ही पूछा कि क्या पीएम मोदी सोचते हैं कि वर्चुअल ट्विटर लॉक से हम झुक जाएँगे?

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय माकन ने कहा कि तो ट्विटर ने उनका भी अकाउंट लॉक कर दिया है, क्योंकि उन्होंने भी ‘महिला एवं दलित उत्पीड़न के खिलाफ’ राहुल गाँधी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा, “जल्द ही असली वाले अच्छे दिन आएँगे और तब ट्विटर को डर नहीं लगेगा। ये मेरी भविष्यवाणी है।” कॉन्ग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर ट्विटर ये सब कर रहा है।

ट्विटर ने बुधवार (11 अगस्त, 2021) को दिल्ली हाईकोर्ट में जानकारी दी कि राहुल गाँधी का हैंडल इसीलिए अस्थायी रूप से लॉक किया गया है क्योंकि उन्होंने दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में 9 साल की नाबालिग के बलात्कार व हत्या के मामले में पीड़िता के माता-पिता की तस्वीर शेयर कर दी थी। कंपनी ने इसे प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन बताया। उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया है। उच्च-न्यायालय ने ट्विटर की इस त्वरित कार्रवाई से संतुष्टि जताई।

इससे पहले कॉन्ग्रेस ने #मैं_भी_Rahul हैशटैग के साथ ट्वीट किया था, ”ट्विटर इंडिया हमारा भी अकाउंट लॉक कर दो। हम आपको चुनौती देते हैं। न्याय के लिए लड़ने और सच को उजागर करने से हमें कुछ नहीं रोक सकता है।” कॉन्ग्रेस ने एक बार फिर विवादित तस्वीर को शेयर किया था, जिसकी वजह से राहुल गाँधी के ट्विटर हैंडल को लॉक किया गया है। ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR)’ ने ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर राहुल गाँधी के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लाम कबूलना तो दूर, मुस्लिमों के पाले में खड़े होने के भी पक्षधर नहीं थे अम्बेडकर: माफीनामे के बाद कॉन्ग्रेस नेता को पढ़ना चाहिए...

कॉन्ग्रेस के पूर्व MLA अजीमपीर खदरी ने दावा कर दिया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर इस्लाम कबूल करने वाले थे और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी कर ली थी।

गैर मुस्लिमों को जबरन नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल मांस’, एअर इंडिया का बड़ा फैसला: जानें यह कैसे सही दिशा में कदम

देश की प्रमुख एयरलाइन एअर इंडिया ने फैसला किया है कि वह अब गैर-मुस्लिम यात्रियों को हलाल माँस नहीं परोसेगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -