केंद्र की ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच कुछ संगठनों ने आज सोमवार (20 जून, 2022) को भारत बंद का ऐलान किया है। इसके चलते जहाँ राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं यूपी के नोएडा और राजस्थान के जयपुर समेत देश के अन्य कई बड़े शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है। रेलवे स्टेशनों और सरकारी दफ्तरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स को भी विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च कर रही है। वहीं राहुल गाँधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और अग्निपथ योजना के विरोध में कॉन्ग्रेस भी आज देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। लेकिन पूरे देश में बंद का असर कम और हुड़दंग ज़्यादा नजर आ रहा है।
भारत बंद के काफी इनपुट हमारे पास है, उसके हिसाब से हमने अपनी सभी व्यवस्थाएं कर रखीं हैं। हम सभी बॉर्डर पर तैनात है। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रदर्शनकारी जो दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को प्रभावित करता है, वह इस सीमा से अंदर न आ पाए: नोएडा के ADCP रणविजय सिंह, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/wHrWz2nDuV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
बता दें कि बीते दिनों प्रदर्शनकारियों ने कई राज्यों में रेलवे संपत्तियों को काफी नुकसान पहुँचाया था। कई जगह रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त किया गया था। इसको देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
रेल मंत्रालय ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन के कारण NTES पोर्टल के मुताबिक, सोमवार दोपहर तक 742 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है। 28 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। जबकि रविवार को भी 483 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। हालाँकि, इस दौरान किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है। वहीं दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेन रोके जाने की खबर है।
#WATCH Indian Youth Congress workers stop a train, block railway track at Delhi's Shivaji Bridge railway station, in protest against the Enforcement Directorate questioning of Congress leader Rahul Gandhi and the Centre's #Agnipath recruitment scheme pic.twitter.com/GmguTvPfDl
— ANI (@ANI) June 20, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन का चूँकि सबसे अधिक असर बिहार में रहा इसलिए आज भारत बंद के चलते बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
ED के सामने पेश हुए राहुल गाँधी और कॉन्ग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
नेशलन हेराल्ड केस में कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी आज फिर से करीब 11 बजे ईडी के सामने पेश हुए। जहाँ उनसे आज ED पूछ्ताछ कर रही है वहीं बता दें कि ED के अधिकारी अभी तक राहुल गाँधी से 5 से 17 जून बीच करीब 30 घंटे की पूछताछ कर चुके हैं। इस बीच कॉन्ग्रेस नेता दिल्ली में जुट रहे हैं, तो वहीं अग्निपथ योजना के विरोध में भी कॉन्ग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इस बीच कॉन्ग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर सकता है।
#WATCH दिल्ली: राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। उन्हें नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा तलब किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
एजेंसी द्वारा मामले में राहुल गांधी से पूछताछ का आज चौथा दिन है। pic.twitter.com/xnAcVkaa5X
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गाँधी से ईडी ने जब 3 दिन पूछताछ की थी। तब तीनों ही दिन कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता विरोध में सड़कों पर उतर आए थे। कॉन्ग्रेस वर्कर्स की ओर से राहुल गाँधी से पूछताछ का विरोध कई दिनों से किया जा रहा है और इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। राजधानी दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
#WATCH Congress workers protest against the Enforcement Directorate questioning of Congress leader Rahul Gandhi in the National Herald case, at Delhi's Connaught Place pic.twitter.com/Tdo5gl98aW
— ANI (@ANI) June 20, 2022
वहीं आज राहुल गाँधी से ED के पूछ्ताछ और अग्निपथ योजना के खिलाफ जंतर-मंतर पर कॉन्ग्रेस सत्याग्रह कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, वी नारायणस्वामी व अन्य नेता जंतर-मंतर पहुँच चुके हैं।
दिल्ली: अग्निपथ योजना और ED द्वारा राहुल गांधी को समन जारी करने के विरोध में जंतर मंतर पर कांग्रेस ने 'सत्याग्रह' किया। इस दौरान सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। pic.twitter.com/zBKu9bqGM9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
गौरतलब है कि आज अग्निपथ योजना पर कॉन्ग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा, “46 हजार युवकों को तैयार करके आरएसएस में लाना चाहती है। क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि साल-साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाए। भाजपा 4 साल तक ट्रेनिंग और स्टाइपेंड देकर युवाओं को चुनाव तक व्यस्त रखने के लिए यह काम कर रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे युवा महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ विरोध न करें।”
आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि जो युवा महंगाई, बेरोजगारी के ख़िलाफ़ दूसरी जगहों पर विरोध कर रहे हैं, उनकी दिशा को भटकाया जाए: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
बता दें कि वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गाँधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रही कॉन्ग्रेस पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, “देश में कोई महारानी विक्टोरिया या राजकुमार नहीं है कि उनकी जाँच नहीं होगी। कानून सभी के लिए समान है। भ्रष्टाचार के लिए सभी की जाँच की जा रही है। जनता नेशनल हेराल्ड घोटाले में एक परिवार की संलिप्तता और देश के धन के दुरुपयोग के बारे में जानती है।”