कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आज (नवंबर 25, 2020) 71 साल की उम्र में निधन हो गया। वह एक महीना पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। उनका इलाज मेदांता में चल रहा थ। उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।
फैजल ने लिखा कि वह बड़े दुख से यह बता रहे हैं कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है। उन्होंने बताया कि लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और वे मल्टी ऑर्गन फेलियर के शिकार हो गए। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्होंने आखिरी साँस ली।
@ahmedpatel pic.twitter.com/7bboZbQ2A6
— Faisal Patel (@mfaisalpatel) November 24, 2020
अहमद पटेल के बेटे ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जानें से बचें।
यहाँ बता दें कि अहमद पटेल सोनिया गाँधी के सबसे करीबी सलाहकारों में शामिल थे। उनकी गिनती पार्टी के दिग्गज नेताओं में होती थी। वह राज्यसभा सांसद और पार्टी के कोषाध्यक्ष भी थे।
पटेल ने 1 अक्टूबर को एक ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था “मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ हूँ, मैं निवेदन करता हूँ कि जो मेरे नजदीकी संपर्क में आएँ है वे खुद को आइसोलेट कर लें।”
जिस बेटे ने दी सूचना, वो भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपित
अहमद पटेल के बेटे फ़ैसल पटेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्टर्लिंग बायोटेक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया था। ED संदेसरा बंधुओं के साथ फ़ैसल पटेल के संबंधों की भी जाँच कर रही है।
फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक संदेसरा बंधु 5,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपित हैं। संदेसरा समूह के एक कर्मचारी सुनील यादव ने बताया था कि चेतन संदेसरा (संदेसरा समूह के निदेशक) अहमद पटेल के बेटे (फ़ैसल) को पैसे देता था।
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में अहमद पटेल को 700 करोड़ रुपए!
3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे घोटाले में आरोपित राजीव सक्सेना ने पूछताछ में कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और सलमान खुर्शीद तथा कमलनाथ के पुत्र बकुल नाथ के नाम लिए हैं।
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हैलीकॉप्टर घोटाला मामले में सोनिया गाँधी के नेतृत्व वाली कॉन्ग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कथित तौर पर नाम सामने आने के बाद भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कॉन्ग्रेस पर आरोप लगाया गया कि सौदा होने पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को 700 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी।
₹14000+ करोड़ के घोटाला में ED से पूछताछ से बचने को दिया था कोरोना का बहाना
कॉन्ग्रेस नेता अहमद पटेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को एक पत्र लिखा। इसमें उम्र और कोरोना महामारी के कारण उपजे हालातों का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट माँगी। ईडी ने अहमद पटेल को 14000 करोड़ रुपए से ज्यादा के संदेसरा स्कैम में पूछताछ के लिए तलब किया था।
ईडी के प्रश्नों से बचने के लिए अहमद पटेल ने खुद को वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में रखते हुए कहा कि इस समय घर से बाहर निकलने में अधिक उम्र वालों को ज्यादा जोखिम है। इसलिए उन्होंने पत्र के जरिए ईडी से कल होने वाली पूछताछ के समन को फिलहाल टालने का आग्रह किया।