महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद से ही राजनीतिक गलियारे में काफ़ी तेज़ हलचल देखने को मिल रही है। जहाँ एक तरफ़ राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) ने 51 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, वहीं अजित पवार भाजपा का साथ छोड़ने को तैयार नहीं है। इस कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्याद देते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र में स्थिर सरकार सुनिश्चित करेंगे और जनता के कल्याण के लिए मेहनत करेंगे। इस बात का ज़िक्र उन्होंने सेशल मीडिया पर पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में किया।
Deputy Chief Minister of Maharashtra, Ajit Pawar: Thank you Hon. Prime Minister Narendra Modi ji. We will ensure a stable Government that will work hard for the welfare of the people of Maharashtra. pic.twitter.com/Y8uQKKIuGF
— ANI (@ANI) November 24, 2019
इसी के साथ अजित पवार ने अपने बायो को अपडेट करते हुए महाराष्ट्र का उप-मुख्यमंत्री मेंशन कर दिया।
उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने NCP के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, “चिंता मत करो, यह रिश्ता लंबा चलेगा, हमारा गठबंधन लंबा चलेगा।”
Shiv Sena Sources: Party Chief Uddhav Thackeray (file pic) while addressing the NCP MLAs said ,”Do not worry, this relationship will go long, our alliance will go a long way”. https://t.co/DWJ58WoDsO pic.twitter.com/xPeD2UouwO
— ANI (@ANI) November 24, 2019
NCP नेता और महाराष्ट्र के नव नियुक्त उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को पार्टी द्वारा मनाने की सारी कोशिशें फेल होती नज़र आ रही हैं। लाख मनाए जाने के बावजूद वो अपने फ़ैसले पर अटल हैं। NCP के विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने अजित पवार से मुलाक़ात कर उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
वहीं, NCP नेता नवाब मलिक ने कहा था कि सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी अजित पवार के फ़ैसले का समर्थन नहीं करती और उन्हें NCP विधायक दल के नेता के रूप में हटा दिया गया। नए नेता जयंत पाटिल को इस पद की ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं, अजित पवार का कहना है कि NCP का हित भाजपा के साथ महाराष्ट्र में सरकार बने रहने में है।
Nawab Malik, NCP after meeting of party MLAs: A resolution was passed unanimously that party does not endorse Ajit Pawar’s decision&he has been removed as NCP legislative party leader.Till the election of new leader,Jayant Patil is given responsibilities of the post. #Maharashtra pic.twitter.com/4PwefMVk71
— ANI (@ANI) November 23, 2019