केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार (दिसंबर 20, 2020) को दौरे के अंतिम दिन उन्होंने बीरभूम जिले में हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन और CAA-NRC की ‘क्रोनोलॉजी को लेकर भी बयान दिए।
बोलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता ने कहा कि मैंने अपने जीवन में इस तरह का रोड शो नहीं देखा है। यह रोड शो पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति बंगाल के लोगों के प्यार और विश्वास को दर्शाता है। बंगाल के लोग बदलाव चाहते हैं।
रोड शो के बाद मीडिया से बात करते हुए जब केंद्रीय गृहमंत्री से कोरोना वैक्सीन और एनआरसी-सीएए की ‘क्रोनोलॉजी’ को लेकर सवाल पूछा गया तो इस पर अमित शाह ने जवाब दिया, “सीएए और एनआरसी के नियमों को अभी तैयार नहीं किया गया है। यह देशवासियों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाने के बाद ही होगा।”
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “अभी सीएए के नियम बनने बाकी हैं और बड़ा अभियान नहीं चलाया जा सकता। इसलिए जब टीका लगने की शुरुआत होगी और कोरोना की सायकिल की शुरुआत होगी, तभी हम आपको सूचित करेंगे। क्रोनोलॉजी में पहला पहला तो समाप्त होने दीजिए।”
#BattleForBengal | The rules of the CAA & NRC are yet to be framed. This will happen post we have a vaccine for Covid in the country: Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/pS0HfWTqj0
— News18 (@CNNnews18) December 20, 2020
बंगाल में होती आ रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या और भाजपा नेताओं से हिंसा के प्रश्न पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम सीमा पर है, 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएँ कर दी गई हैं और उसकी जाँच में एक इंच भी प्रगति दिखाई नहीं दे रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है और जनता तय कर चुकी है कि चुनाव के मैदान में इस बार कमल खिलेगा। उन्होंने कहा, “यह परिवर्तन बंगाल के विकास के लिए है.. यह परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने के लिए है.. यह परिवर्तन हिंसा खत्म करने के लिए है।”
शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के बंगाल दौरे के दौरान उन पर TMC के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से हमला किया था, उसकी भाजपा निंदा करती है और मैं व्यक्तिगत रूप से भी इसकी निंदा करता हूँ। अमित शाह ने कहा, “TMC कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया हमला केवल भाजपा अध्यक्ष पर हमला नहीं है, यह बंगाल के अंदर लोकतंत्र की व्यवस्था पर हमला है। इसकी ज़िम्मेदारी TMC सरकार और TMC कार्यकर्ताओं की है।”