संसद मे विपक्ष के हंगामे के बाद वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज (सितंबर 18, 2020) गाँधी परिवार पर टिप्पणी को लेकर सदन में माफी माँग ली। उनकी माफी के बाद सदन की कार्रवाही सुचारू रूप से चालू हुई। इससे पहले विपक्ष के शोर शराबे से तंग आकर सदन की कार्रवाही को चार बार स्थगित करना पड़ा था।
अनुराग ठाकुर ने माफी माँगते हुए कहा, “कराधान विधेयक रखे जाने के दौरान मेरे द्वारा तथ्य रखते समय किसी को ठेस पहुँचाना मेरा उद्देश्य नहीं था। अगर किसी को ठेस पहुँची है तो मुझे भी इस बात की पीड़ा हैं।”
I had no intent to hurt the sentiments of anybody. Agar kisi ko thes pahunchi hai, to mujhe bhi is baat ki peeda hai: Union Minister Anurag Thakur in Lok Sabha https://t.co/ybgAcNoEAB pic.twitter.com/H4BXwykKgv
— ANI (@ANI) September 18, 2020
बता दें अनुराग ठाकुर ने आज सदन की कार्रवाही के दौरान पीएम केयर फंड्स की पारदर्शिता पर बात रखते हुए कहा था, “PM Cares एक पंजीकृत चैरिटेबल ट्रस्ट है। मैं साबित करने के लिए विपक्ष को चुनौती देना चाहता हूँ। यह ट्रस्ट इस देश के 138 करोड़ लोगों के लिए है।” उन्होंने कहा, “हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक, हर कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को सही ठहराया। छोटे-छोटे बच्चों ने गुल्लक तोड़कर चंदा दिया।”
उन्होंने आगे गाँधी परिवार को घेरते हुए कहा , “नेहरूजी ने फंड बनाया आज तक उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। आपने केवल एक परिवार गाँधी परिवार के लिए ट्रस्ट बनाया था। सोनिया गाँधी को अध्यक्ष बनाया था, इसकी जाँच होनी चाहिए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।”
बता दें यह सारा विवाद कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद शुरू हुआ था। उन्होंने दावा किया था चीनी कंपनी ने 500 करोड़ रुपए का फंड पीएम केयर्स फंड में दिया। उन्होंने इस मामले पर जाँच करने की माँग उठाई। इसी पर अनुराग ठाकुर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, इसमें नेहरू-गाँधी परिवार का नाम लिया जाना चाहिए। आपने कई चैरिटेबल संगठनों से धन हस्तांतरित करके देश को गुमराह किया है और स्वयं को फायदा पहुँचाया। हम इसका पर्दाफाश करेंगे। गाँधी परिवार ने इस राष्ट्र के साथ विश्वासघात किया है।