कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस फेम अर्शी ख़ान छह महीने पहले ही कॉन्ग्रेस पार्टी जॉइन कर राजनीति में आईं थीं। और अब उन्होंने कॉन्ग्रेस से इस्तीफ़ा देकर फैंस को हैरान कर दिया है। अर्शी ख़ान ने न सिर्फ़ कॉन्ग्रेस से इस्तीफ़ा दिया है बल्कि राजनीति से ही संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की है।
अर्शी ख़ान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इंडस्ट्री में बढ़ते हुए मेरे काम की वजह से राजनीति में योगदान देना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए मैं भारतीय नेशनल कॉन्ग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा देती हूँ। मुझ पर भरोसा करने और समाज की देखभाल करने का अवसर देने के लिए शुक्रिया। मैं एक ज़िम्मेदार नागरिक के तौर पर अपने इस कर्तव्य को निभाती रहूँगी।”
Thank you Congress party for giving me the opportunity ♥️ @bombaytimes @Spotboye @TheKhbri @tellymasala @indiaforums @timesofindia pic.twitter.com/IR2qJ9JeZM
— Arshi Khan❤️? (@ArshiKOfficial) August 23, 2019
अर्शी ख़ान ने यह बात भी स्पष्ट की कि वो किसी और वजह से नहीं सिर्फ़ इंडस्ट्री में बढ़ते काम की वजह से पार्टी छोड़ रही हैं। उन्होंने लिखा,
“मेरे इस्तीफ़े का कोई और कारण नहीं है बल्कि फिल्मों, वेबसीरीज, म्यूजिक और वीडियो प्रोडक्शन को लेकर मेरे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स हैं। मैं एक्ट्रेस, एंटरटेनर और एक ज़िम्मेदार इंसान के तौर पर खुद को स्थापित करना चाहती हूँ। सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।”
ग़ौरतलब है कि अर्शी ख़ान ने इस साल की शुरुआत में ही कॉन्ग्रेस का हाथ थामा था। पार्टी में उन्हें एक बड़ा पद भी दिया गया था। उन्होंने तब ये भी कहा था कि वो लोकसभा चुनाव में भाग लेंगी। पार्टी ने उन्हें मुंबई प्रदेश माइनॉरिटी वेलफेयर कमिटी का वाइस प्रेसिडेंट बनाया था, लेकिन अब अचानक अर्शी ने कॉन्ग्रेस पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है।
अर्शी ख़ान ने बिग बॉस 11 में आने के बाद काफ़ी लोकप्रियता प्राप्त की थी। इसके अलावा उन्हें बिग बॉस 11 की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन भी कहा जाता था। 2016 में उन्होंने बिकिनी के साथ बुरका पहन कर फोटोशूट करवाया था, जिसके लिए उन्हें धमकी भी मिली थी और उनके फेसबुक पेज को ब्लॉक भी किया गया था।