दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता को झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज मामले में दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर इसे 7 मई तक बढ़ाया गया।
#BREAKING
— TIMES NOW (@TimesNow) April 23, 2024
Delhi's Rouse Avenue Court extends Judicial Custody till May 7 of Delhi CM Arvind Kejriwal and BRS Leader K Kavitha in ED case related to the Liquor Policy matter@priyanktripathi brings us more details. pic.twitter.com/Q3AZk0JF6K
इस मामले में फैसला राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने दिया है। दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत आज यानी 23 अप्रैल को खत्म हो रही थी। ऐसे में कोर्ट में वर्चुअली पेश करके इनकी हिरासत बढ़वाई गई।
A Delhi Court on Tuesday extended till May 07 the judicial custody of Chief Minister Arvind Kejriwal and BRS leader K Kavitha in the money laundering case connected to the liquor policy scam.
— Live Law (@LiveLawIndia) April 23, 2024
Read more: https://t.co/U3JMK6Y97o#ArvindKejriwal #KKavitha pic.twitter.com/T7vGI043Zc
ईडी ने इस मामले में केजरीवाल और कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कोर्ट में आवेदन दिया था। ईडी ने कहा था कि गवाहों के प्रभावित करने, सबूतों से छेड़छाड़ करने की आशंका बनी हुई है। इस मामले में उनकी भूमिका से जुड़े होने की जाँच कर रहे हैं।
बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल की उस याचिका को खारिज किया था जिसमें उन्होंने माँग की थी कि उन्हें अपनी पत्नी सुनीता की मौजूदी में रोजाना 15 मिनट के लिए डॉक्टर से परामर्श लेने की अनुमति दी जाए।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च 2024 को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से कई बार उनकी बेल याचिका खारिज हुई हैं। वहीं बीआरएस नेता के कविता को केजरीवाल से एक हफ्ते पहले 15 मार्च 2024 को हिरासत में लिया गया था। मामले में ईडी और सीबीआई दोनों जाँच एजेंसियाँ जाँच कर रही हैं।
के कविता पर आरोप है कि वो इस घोटाले में साउथ ग्रुप की मुख्य सदस्य थीं। उनपर ये भी आरोप है कि उन्होंने शराब लाइसेंस के एक बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली के सत्तारूढ़ AAP को 100 करोड़ की रिश्वत दी थी। वहीं केजरीवाल पर आरोप है कि वो इस घोटाले की साजिश रचने में मुख्य रूप से शामिल थे।