रिपब्लिक भारत पर इस संबंध में एक रिपोर्ट भी आई है। इस रिपोर्ट में दिखाया गया कि कैसे अवधेश प्रसाद पत्रकारों के सवालों को टालते दिखे। जब रिपब्लिक पत्रकार ने उनसे घटना की बाबत पूछा तो वह बोले कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता, रूम में जाकर जब इस पर कोई बात होगी तब वो कुछ बोल पाएँगे। पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वो उसके बाद कोई एक्शन लेंगे। इस पर भी अवधेश प्रसाद ये कहने की बजाए कि आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई होगी कि जगह सवाल को घुमाते दिखे। उन्होंने कहा कि वो सदन में शामिल हो रहे हैं अभी इस मामले में वो कुछ नहीं कह पाएँगे। जानकारी होने पर ही वो एक भी शब्द बोलेंगे।
हैरानी की बात है कि अवधेश प्रसाद जिस रेप आरोपित से जुड़े सवाल होने पर खुद को मीडिया के आगे मामले अनभिज्ञ दिखा रहे हैं वो व्यक्ति उनका करीबी लगता है, जिसके साथ उनकी तस्वीरें शेयर हो रही हैं। इन फोटोज में वह अवधेश प्रसाद के साथ एकदम बगल में बैठा है। बावजूद इसके अवधेश प्रसाद या कोई सपा नेता इस पर कुछ नहीं बोल रहा।
थाना पूराकलंदर क्षेत्र के अन्तर्गत दुष्कर्म की घटना के सन्दर्भ में अयोध्या पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर की बाईट। अभियोग पंजीकृत कर नामजद दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही का जा रही है। pic.twitter.com/0BvZTtdlOl
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 30, 2024
इस मुद्दे को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संसद में भी उठाया और निजी तौर पर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात भी की। कल सदन में उन्होंने ओबीसी लड़की से गैंगरेप के आरोप सामने आने के बाद कहा था कि अयोध्या गैंगरेप का आरोपित तो फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का सदस्य है। वह उनके साथ उठता, बैठता और खाता-पीता है। बावजूद इसके समाजवादी पार्टी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया। इतना ही नहीं न कोई एक्शन लिया गया है, जबकि मामला एक अति ओबीसी लड़की से जुड़ा हुआ है। वहीं आज उन्होंने पीड़िता की माँ से सीएम आवास में मुलाकात की, बच्ची की हालत के बारे में जाना और आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।
अयोध्या गैंगरेप मामले में बहुत बड़ी खबर
— Press Welfare Foundation Trust (@pwft989) August 2, 2024
पीड़िता की मां ने लखनऊ में योगी जी से मुलाकात की, सीएम ने कहा कड़ी कार्रवाई होगी।पिछड़े वर्ग की बेटी से गैंगरेप का आरोपी सपा नेता मोईद खान, अवधेश प्रसाद का करीबी है।सपा नेता मोइद खान और नौकर राजू खान गिरफ्तार#Ayodhya #protest #yogi pic.twitter.com/mAQv80rE6V
बता दें कि जिस मामले के संज्ञान में आने के बाद सीएम योगी ने ओबीसी बच्ची के परिजनों को आश्वासन दिया है कि वो आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे। उस ओबीसी बच्ची की शिकायत भी कुछ दिन पहले दर्ज नहीं हो रही थी। कारण था कि पुलिस चौकी ही मोईद खान की प्रॉपर्टी के भीतर पिछले 12 साल से संचालित हो रहा थी। गुहार लगाने पर भी उसकी नहीं सुनी जा रही थी। घटना की बाबत शिकायत देने के करीब 30 घंटे बाद इसपर एक्शन हुआ और मामला सबसे संज्ञान में आया। इसके बाद 30 जुलाई को मोईद खान और उसका नौकर राजू जाकर गिरफ्तारी हुए। अब पुलिस मोईद खान के विरुद्ध जाँच करने में जुटी है।
ओबीसी लड़की के साथ मोईद खान और नौकर राजू खाँ ने किया रेप
उल्लेखनीय है कि ओबीसी लड़की से रेप का मामला अयोध्या के थाना क्षेत्र पूराकलंदर की है। यहाँ के चौकी क्षेत्र भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी की दुकान है। यहीं पर एक OBC समुदाय की एक मजदूर महिला और उनकी 12 वर्षीया नाबालिग बेटी रहती है। लगभग 75 दिन पहले पीड़िता अपनी माँ के साथ मजदूरी कर के लौट रही थी। तभी रास्ते में मोईद की दुकान में काम करने वाले नौकर राजू खाँ ने पीड़िता को टोस्ट लेने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया। लड़की पहले भी मोईद की दुकान पर आती जाती रही थी इसीलिए वो विश्वास कर के वहाँ चली गई।
बताया जा रहा है कि दुकान में राजू और उसके मालिक मोईद ने पीड़िता से बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपितों द्वारा रेप का वीडियो भी बना लिया गया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। बाद में इसी वीडियो से डरा-धमका कर पीड़िता से 2 महीने तक दोनों आरोपितों ने गैंगरेप किया। इस वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई। लड़की के पेट में दर्द होने पर माँ को शक हुआ। जब यह बात लड़की की माँ को पता चली तो उसने पूरी वजह पूछी। पीड़िता ने सारी बात अपनी माँ को बता दी। आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई।
थाना पूराकलंदर क्षेत्र के अन्तर्गत दुष्कर्म की घटना के सन्दर्भ में अयोध्या पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर की बाईट। अभियोग पंजीकृत कर नामजद दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही का जा रही है। pic.twitter.com/0BvZTtdlOl
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 30, 2024
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर हिन्दू संगठनों का जमावड़ा शुरू हो गया। भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ निषाद पार्टी के सदस्य भी थाने पर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। मौके पर पुलिस फोर्स पहुँची और नाराज लोगों को समझा कर शाँत करवाया। जाँच के दौरान यह भी पता चला कि जिस भदरसा पुलिस चौकी क्षेत्र की यह घटना है वह आरोपित मोईद खान की ही प्रॉपर्टी में चल रही थी। रात भर में ही पुलिस चौकी को मोईद खान की प्रॉपर्टी से अलग जगह शिफ्ट किया गया।।