Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिजिस अवधेश को लेकर नाचे राहुल-अखिलेश, 'अयोध्या की बेटी' को नोंचता था उसका खास...

जिस अवधेश को लेकर नाचे राहुल-अखिलेश, ‘अयोध्या की बेटी’ को नोंचता था उसका खास मोईद खान: अपने रेपिस्ट नेता पर सपा मौन, पीड़िता की माँ से मिले CM योगी

मोईद खान पर पूछे गए सवालों को अवधेश प्रसाद पत्रकार के आगे टालते दिखे। जब रिपब्लिक पत्रकार ने उनसे घटना की बाबत पूछा तो वह बोले कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता, रूम में जाकर जब इस पर कोई बात होगी तब वो कुछ बोल पाएँगे।

लोकसभा चुनाव के बाद अयोध्या के जो नतीजे सामने आए उसके बाद से अयोध्या की सीट बहुत चर्चा में रही। यहाँ से सांसदी जीते समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जहाँ अयोध्या का राजा बताया तो वहीं कॉन्ग्रेसी भी इसे अपनी जीत समझते दिखाई दिए। अब उसी अयोध्या में एक मामला ओबीसी लड़की से रेप का मामला चर्चा में है, जिसके आरोपित मोईद खान के तार सपा पार्टी से जुड़े हैं और मीडिया में उसे सांसदग अवधेश प्रसाद से जोड़कर बताया जा रहा है। सोशल मीडिया में दोनों की एक साथ तस्वीर वायरल हो रही है, लेकिन न अखिलेश यादव अब इस मामले में कुछ बोल रहे हैं और न ही राहुल गाँधी… वहीं अवधेश प्रसाद भी लगातार पत्रकारों को ये कहकर किनारे कर रहे हैं कि उन्हें घटना का कुछ पता ही नहीं।

रिपब्लिक भारत पर इस संबंध में एक रिपोर्ट भी आई है। इस रिपोर्ट में दिखाया गया कि कैसे अवधेश प्रसाद पत्रकारों के सवालों को टालते दिखे। जब रिपब्लिक पत्रकार ने उनसे घटना की बाबत पूछा तो वह बोले कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता, रूम में जाकर जब इस पर कोई बात होगी तब वो कुछ बोल पाएँगे। पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वो उसके बाद कोई एक्शन लेंगे। इस पर भी अवधेश प्रसाद ये कहने की बजाए कि आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई होगी कि जगह सवाल को घुमाते दिखे। उन्होंने कहा कि वो सदन में शामिल हो रहे हैं अभी इस मामले में वो कुछ नहीं कह पाएँगे। जानकारी होने पर ही वो एक भी शब्द बोलेंगे।

हैरानी की बात है कि अवधेश प्रसाद जिस रेप आरोपित से जुड़े सवाल होने पर खुद को मीडिया के आगे मामले अनभिज्ञ दिखा रहे हैं वो व्यक्ति उनका करीबी लगता है, जिसके साथ उनकी तस्वीरें शेयर हो रही हैं। इन फोटोज में वह अवधेश प्रसाद के साथ एकदम बगल में बैठा है। बावजूद इसके अवधेश प्रसाद या कोई सपा नेता इस पर कुछ नहीं बोल रहा।

इस मुद्दे को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संसद में भी उठाया और निजी तौर पर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात भी की। कल सदन में उन्होंने ओबीसी लड़की से गैंगरेप के आरोप सामने आने के बाद कहा था कि अयोध्या गैंगरेप का आरोपित तो फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का सदस्य है। वह उनके साथ उठता, बैठता और खाता-पीता है। बावजूद इसके समाजवादी पार्टी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया। इतना ही नहीं न कोई एक्शन लिया गया है, जबकि मामला एक अति ओबीसी लड़की से जुड़ा हुआ है। वहीं आज उन्होंने पीड़िता की माँ से सीएम आवास में मुलाकात की, बच्ची की हालत के बारे में जाना और आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।

बता दें कि जिस मामले के संज्ञान में आने के बाद सीएम योगी ने ओबीसी बच्ची के परिजनों को आश्वासन दिया है कि वो आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे। उस ओबीसी बच्ची की शिकायत भी कुछ दिन पहले दर्ज नहीं हो रही थी। कारण था कि पुलिस चौकी ही मोईद खान की प्रॉपर्टी के भीतर पिछले 12 साल से संचालित हो रहा थी। गुहार लगाने पर भी उसकी नहीं सुनी जा रही थी। घटना की बाबत शिकायत देने के करीब 30 घंटे बाद इसपर एक्शन हुआ और मामला सबसे संज्ञान में आया। इसके बाद 30 जुलाई को मोईद खान और उसका नौकर राजू जाकर गिरफ्तारी हुए। अब पुलिस मोईद खान के विरुद्ध जाँच करने में जुटी है।

ओबीसी लड़की के साथ मोईद खान और नौकर राजू खाँ ने किया रेप

उल्लेखनीय है कि ओबीसी लड़की से रेप का मामला अयोध्या के थाना क्षेत्र पूराकलंदर की है। यहाँ के चौकी क्षेत्र भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी की दुकान है। यहीं पर एक OBC समुदाय की एक मजदूर महिला और उनकी 12 वर्षीया नाबालिग बेटी रहती है। लगभग 75 दिन पहले पीड़िता अपनी माँ के साथ मजदूरी कर के लौट रही थी। तभी रास्ते में मोईद की दुकान में काम करने वाले नौकर राजू खाँ ने पीड़िता को टोस्ट लेने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया। लड़की पहले भी मोईद की दुकान पर आती जाती रही थी इसीलिए वो विश्वास कर के वहाँ चली गई।

बताया जा रहा है कि दुकान में राजू और उसके मालिक मोईद ने पीड़िता से बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपितों द्वारा रेप का वीडियो भी बना लिया गया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। बाद में इसी वीडियो से डरा-धमका कर पीड़िता से 2 महीने तक दोनों आरोपितों ने गैंगरेप किया। इस वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई। लड़की के पेट में दर्द होने पर माँ को शक हुआ। जब यह बात लड़की की माँ को पता चली तो उसने पूरी वजह पूछी। पीड़िता ने सारी बात अपनी माँ को बता दी। आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर हिन्दू संगठनों का जमावड़ा शुरू हो गया। भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ निषाद पार्टी के सदस्य भी थाने पर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। मौके पर पुलिस फोर्स पहुँची और नाराज लोगों को समझा कर शाँत करवाया। जाँच के दौरान यह भी पता चला कि जिस भदरसा पुलिस चौकी क्षेत्र की यह घटना है वह आरोपित मोईद खान की ही प्रॉपर्टी में चल रही थी। रात भर में ही पुलिस चौकी को मोईद खान की प्रॉपर्टी से अलग जगह शिफ्ट किया गया।।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -