25 जुलाई को लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पर पर चर्चा के दौरान सदन की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी पर सपा नेता आज़म ख़ान ने अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने रमा देवी से कहा था, “आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आपकी आँखों में आँखें डाले रहूॅं।” इस तरह की टिप्पणी से अध्यक्षता कर रहीं सांसद थोड़ी देर के लिए असहज हो गई थीं। आज़म ख़ान की इस भद्दी टिप्पणी से उनकी किरकिरी होना तय था, जो हुई भी।
BREAKING: #AzamKhan ने लोकसभा में अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी. आजम खान ने कहा- सांसद रमादेवी मेरी बहन की तरह हैं. pic.twitter.com/TMYAbks95Z
— ABP News (@ABPNews) July 29, 2019
इस मामले में ताज़ा समाचार यह है कि सपा नेता आज़म ख़ान ने सांसद रमा देवी के ख़िलाफ़ की गई अपनी भद्दी टिप्पणी के लिए माफ़ी माँग ली है और कहा कि सासंद रमा देवी मेरी बहन हैं।
औरत ही औरत की दुश्मन: आजम खान के बचाव में बोली बीवी- उर्दू की मिठास से गलतफहमी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आज़म खान के बयान की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज़म खान द्वारा दिया गया शर्मनाक बयान उनके चरित्र का प्रतिबिंब है; उनका बचाव करके अखिलेश यादव ने भी प्रमाणित कर दिया कि उनकी सोच में भी कोई फ़र्क़ नहीं। जो सदन में महिला के साथ निंदनीय व्यवहार कर सकता है वह साधारण महिला से किस प्रकार का व्यवहार करता होगा, यह सोचने वाली बात है।” इसके साथ ही एक और ट्वीट में स्मृति ने आज़म खान को सभी पुरुष सांसदों पर धब्बा बताया।
Shame on Azam Khan – a blot on all male legislators!
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 25, 2019
जब मॉं-बेटे का चुम्मा सेक्स नहीं तो आजम खान गलत कैसे?