बिहार चुनाव में मतगणना के दौरान आँकड़ों में हुई उलट फेर ने दोबारा से ईवीएम को ‘हैक’ करवा दिया है। एनडीए को दोपहर होते-होते सीटों में बढ़त क्या मिली, ट्विटर पर ईवीएम के ऊपर इल्जाम लगने शुरू हो गए। कॉन्ग्रेस नेता उदित राज ने तो इस ईवीएम हैक को सही बताने के लिए पूरे चुनाव को मंगल ग्रह और चांद तक से जोड़ दिया। वहीं पुष्पम प्रिया ने सीधे तौर पर भाजपा पर इसका आरोप मढ़ा।
उदित राज ने रुझानों में महागठबंधन के पिछड़ते ही लिखा, “जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती? अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रंप हार सकते थे?”
जब मंगल ग्रह &चाँद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 10, 2020
वह ईवीएम से असंतुष्ट हो कर कहते हैं कि ईवीएम से वोटिंग खत्म होनी चाहिए चाहे कॉन्ग्रेस ही क्यों न जीत जाए। अगर धरती से मंगल और चांद की सैटेलाइट को कंट्रोल किया जा सकता है तो फिर ईवीएम क्या है उनके सामने। हरियाणा इलेक्शन में कुछ लड़के ब्लूटूथ के जरिए ईवीएम हैक करते पकड़े गए थे। वह कहते हैं कि उनका मत हर चुनाव के लिए है, सिर्फ बिहार के लिए नहीं है।
EVMs should go even if Congress wins. If one can control satellite on Moon & Mars from ground,then what is EVM in front of them? During recent Haryana polls, few boys were caught hacking EVMs through bluetooth. I’m saying it for all polls, not just Bihar: Congress leader Udit Raj https://t.co/xsuV2o4oR8 pic.twitter.com/p5WjVxwFJ0
— ANI (@ANI) November 10, 2020
डॉ उदित राज की तरह प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी रुझान बदलने पर ट्विटर पर सीधे तौर पर ईवीएम व भाजपा के ऊपर सारा इल्जाम मढ़ते हुए कहा कि प्लूरल्स पार्टी के वोट को भाजपा ने अपने हिस्से कर लिया। उनके इन ट्विट्स को देखकर लोगों ने जम कर चुटकी ली है।
EVM HACKED IN BIHAR!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 10, 2020
नवीन शर्मा ने लिखा, “पुष्पम प्रिया को दोनों सीट से जितना वोट मिला है, उससे ज्यादा तो हमारे यहाँ वार्ड पार्षद चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार को मिल जाता है। एक सीट पर- 389। दूसरी सीट पर- 243।
पुष्पम प्रिया को दोनों सीट से जितना वोट मिला है, उससे ज्यादा तो हमारे यहां वार्ड पार्षद चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार को मिल जाता है 😂😂😂🤣🤣
— Naveen Sharma (@NaveenS36628991) November 10, 2020
एक सीट पर- 389
दूसरी सीट पर- 243 😭😭😭😭😂😂😂😂
सालों साथ घूमकर क्या परफ्यूम की खुशबू ले रहे थे बस ? 😆
दिवाकर तिवारी लिखते हैं, “हमारे भी चाचा जी खड़े थे, वे चुनाव हार गए हैं। हमने तो कोई सा ब्लेम नहीं लगाया EVM को लेकर। हमारी विचारधारा में कहीं ना कहीं कमी है। ”
इसी प्रकार नेटिजन्स पहले डॉ उदित राज की हिंदी सुधारते हुए लिखते हैं कि उपक्रम नहीं होता उपग्रह होता है। एक यूजर लिखता है कि आरक्षण लागू कर दिया जाए तो ईवीएम भी हैक किया जा सकता है।
आप कोंग्रेस के द्वारा हैक हो गए इसका मतलब यह तो नहीं कि सब कुछ हैक हो सकता है!
— Yes ha (@yeshajethva) November 10, 2020
एक महिला यूजर लिखती हैं, “आप कॉन्ग्रेस द्वारा हैक हो गए, इसका मतलब यह तो नहीं है कि सब कुछ हैक हो सकता है?“
यहाँ बता दें कि दोपहर 2:30 बजे तक सभी विधानसभा चुनावों पर रुझान आ चुका है। एनडीए को इसमें 127 सीटें मिली हैं, वही महागठबंधन को 106 सीटे मिली हैं। लोजपा 3 पर है और अन्य 7 सीटों पर हैं।
पार्टी के लिहाज से देखें तो भाजपा इस समय सभी पार्टियों से सबसे आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर राजद है। तीसरे में जदयू और फिर आखिर में कॉन्ग्रेस। कुछ देर में नतीजे साफ हो जाएँगे, तभी पता चल पाएगा कि बिहार में अगले 5 साल के लिए किस सरकार का शासन रहेगा।
इस बीच ईवीएम पर लगाए जा रहे इल्जामों पर चुनाव आयोग का बयान आया है। आयोग ने कहा है, “इस बात को कहने की जरूरत नहीं है कि अब तक वोटों की गिनती बिल्कुल गड़बड़ रहित रही है। बिहार में लगभग 1 करोड़ से अधिक मतों की गणना की गई है यानी अभी और भी कवर किया जाना शेष है।”
Needless to say that there has been an absolutely glitch-free counting process so far. Slightly more than 1 crore votes have been counted in Bihar which means that there is significant ground to be covered yet: Election Commission of India (ECI)#BiharElectionResults pic.twitter.com/mG13qpFbjJ
— ANI (@ANI) November 10, 2020