पंजाब कॉन्ग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू अपने पाकिस्तान प्रेम के चलते एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। करतारपुर गुरुद्वारा के दौरे पर गए नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते हुए उन्हें ‘बड़ा भाई’ बताया है। इसको लेकर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिद्धू पर निशाना साधा है। गंभीर ने कहा, “पहले अपने बेटा या बेटी को बॉर्डर पर भेजो, उसके बाद किसी आतंकी देश के मुखिया को बड़ा भाई बोलो।”
Send ur son or daughter to the border & then call a terrorist state head ur big brother! #Disgusting #Spineless
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 20, 2021
हालाँकि, गौतम गंभीर ने सीधे तौर पर तो किसी का भी नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों में नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है। इस मामले में बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी सिद्धू पर जुबानी हमला किया है। मालवीय ने नवजोत सिद्धू को कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी का करीबी बताया।
मालवीय ने ट्वीट किया, “राहुल गाँधी के फेवरेट नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहा। पिछली बार उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाकर उनकी तारीफ की थी। इसमें किसी को आश्चर्य है कि गाँधी के भाई-भतीजों ने दिग्गज अमरिंदर सिंह की जगह पाकिस्तान से प्रेम करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को क्यों चुना?”
Rahul Gandhi’s favourite Navjot Singh Sidhu calls Pakistan Prime Minister Imran Khan his “bada bhai”. Last time he had hugged Gen Bajwa, Pakistan Army’s Chief, heaped praises.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 20, 2021
Is it any surprise that the Gandhi siblings chose a Pakistan loving Sidhu over veteran Amarinder Singh? pic.twitter.com/zTLHEZT3bC
मनीष तिवारी ने भी किया विरोध
नवजोत सिंह सिद्धू के इमरान खान को बड़ा भाई बताने पर कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने सिद्धू को पाक द्वारा पोषित आतंकवाद का हवाला दिया और पुंछ की घटना याद दिलाई।
तिवारी ने ट्वीट किया, “इमरान खान किसी के भी बड़े भाई हो सकते हैं, लेकिन भारत के लिए वह पाक डीप स्टेट आईएसआई-मिलिट्री गठबंधन का वह बिल्ली का पंजा हैं, जो पंजाब में हथियार और नशीले पदार्थ भेजता है और जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पार हर दिन आतंकवादियों को भेजता है। क्या हम पुंछ में अपने जवानों की वीरगति को इतनी जल्दी भूल गए?”
.@ImranKhanPTI may be anybody’s elder brother but for India he is that cat’s paw of Pak Deep State ISI-Military combine that drones arms & narcotics into Punjab & sends terrorists on a daily basis across LOC in J&K. Have we forgotten martyrdom of our soldiers in Poonch so soon ?
— Manish Tewari (@ManishTewari) November 20, 2021