मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (20 मई 2020) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। सरकार की एक साल की उपलब्धियॉं गिनाते हुए बताया कि बीजेपी देशभर में वर्चुअल रैलियों का आयोजन करेगी। इस दौरान पार्टी मोदी सरकार की उपलब्धियों को पेश करेगी।
नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल उपलब्धियों भरा रहा है। साथ ही इस वर्ष में सरकार ने कई सारी चुनौतियों का भी सामना किया है। लेकिन यह सरकार जवाबदेही वाली रही है और इसमें फैसला लेने की भी क्षमता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में बहुत डिसाइसिव फैसले लिए हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 निरस्त किया, तीन तलाक पर कानून बनाया। इन फैसलों के सूत्रधार गृहमंत्री अमित शाह बने। यह सब प्रधानमंत्री जी की इच्छाशक्ति का ही नतीजा था।
We have seen that this government is responsive, receptive and has the capacity to take bold decisions: JP Nadda, BJP president https://t.co/CHJsswZEvN
— ANI (@ANI) May 30, 2020
नड्डा ने बताया कि वर्षों से नागरिकता संशोधन बिल लटकाया जा रहा था। अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी चाहिए थी, लेकिन ये हो नहीं पा रहा था। प्रधानमंत्री मोदी ने फैसला लिया और इस फैसले के कारण आज सीएए लागू हुआ और वंचितों को मुख्यधारा में शामिल होने का मौका मिला है।
जेपी नड्डा ने बताया कि हमारे जीवन में सदियों से एक सपना रहा कि रामलला का भव्य मंदिर बने। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया। कॉन्ग्रेस ने इस फैसले में देरी की। आज खुशी है कि प्रधानमंत्री जी ने जमीन आवंटित कर राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी है।
नड्डा ने आगे बताया कि कि हमने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 100 से ज्यादा देशों को मदद करते हुए उन्हें दवाइयाँ भी पहुँचाई है। इस लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी के एक-एक आह्वान को देश ने सुना और उसका समर्थन भी किया। इसके लिए मैं देश की जनता का धन्यवाद देता हूँ।
कई बड़े और शक्तिशाली देश कोविड-19 के खिलाफ बेबस हो गए हैं, लेकिन भारत में हालात नियंत्रण में हैं। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा करके इसके जरिए हर सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी, जो विकास की राह पर है।
शाह ने ट्वीट करके हुए लिखा, “मैं मोदी 2.0 के एक वर्ष सफल होने पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूँ। यह ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है।”
मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने ‘बड़े फैसले, कम हुए फासले’ थीम पर आधारित एक वीडियो अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है। करीब 10 मिनट के इस वीडियो में सरकार के कामकाज और फैसलों को दिखाया गया है।
बड़े फैसले, कम हुए फासले। #1YearOfModi2 pic.twitter.com/HrcsnVH8ih
— BJP (@BJP4India) May 30, 2020
आपको बता दें कि पिछले दिनों राज्य इकाइयों और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भेजी चिट्ठी में पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने लिखा था कि सभी बड़े राज्यों की इकाइयां कम से कम दो और छोटे राज्यों की इकाइयाँ कम से कम एक वर्चुअल रैली का आयोजन करेंगी।
कम से कम 750 लोगों का रैली में शामिल होना जरूरी है। इसके अलावा देशभर में 1000 से ज्यादा ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं, इन कॉन्फ्रेंस को करने का जिम्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपा जाएगा। वरिष्ठ नेताओं को मिलाकर 150 नेता इन रैलियों को संबोधित करेंगे।